बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलीं प्रियंका, कब तक युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी सरकार, उन्‍हें भाषण नहीं, नौकरी चाहिए

आहत योजना

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी समेत देशभर में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सोमवार को कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि आखिर कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, युवाओं का काम भाषण से नहीं चलेगा, उन्‍हें नौकरी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव ने आज सवाल उठाते हुए ट्विट किया कि एसएससी और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है, किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? प्रियंका ने तंज कसते हुए आगे कहा है कि युवाओं की बात सुनिए सरकार, युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।

आशा है कि यूपी सरकार…

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में आज प्रियंका ने कफील खान की रिहाई को लेकर भी योगी सरकार की कार्यप्रणाली की कटघरें में खड़ा किया है। प्रियंका ने ट्विट करते हुए कहा कि आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. कफील खान के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ. कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी। इसके अलावा प्रियंका ने बधाई देते हुए कहा है कि डॉ. कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- रिहाई से ठीक पहले लगाए गए रासुका को हाई कोर्ट ने माना अवैध, कफील खान को रिहा करने के दिए आदेश