प्रियंका का मोदी सरकार से सवाल टीकाकरण के लिए आवंटित 35 हजार करोड़ कहां हुए खर्च?

कानून-व्‍यवस्‍था
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही प्रियंका ने जून महीने में सरकार के 12 करोड़ वैक्सीन लगाने के दावे पर सवाल उठाए और वैक्सीन बजट को लेकर भी मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं।

प्रियंका गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर आंकड़ा पेश करते हुए सवाल किया है कि मई में वैक्सीन उत्पादन क्षमता 8.5 करोड़ थी, वैक्सीन का उत्पादन 7.94 करोड़ हुआ और 6.1 करोड़ वैक्सीन लगी। अब जून में सरकार का दावा है कि 12 करोड़ वैक्सीन आएंगी। कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।

यह भी पढ़ें- रेत की कब्रों से रामनामी हटाने का Video Tweet कर बोलीं प्रियंका, छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू

गौरतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर प्रियंका लगातार सरकार पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट किया था कि हम दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 3.4 प्रतिशत आबादी को ही पूरी तरह वैक्सीन लगाई जा सकी है। भारत के कन्फ्यूज्ड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार कौन है?

इससे पहले एक जून को प्रियंका ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार की वैक्सीन वितरण नीति ये है कि खुद की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ा, राज्य सरकारों पर ठीकरा फोड़ा, इंटरनेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स से वंचित लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं, एक देश, तीन दाम और परिणाम: देश की मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का फुल वैक्सीनेशन और आगे की योजना भी ढुलमुल।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने मोदी सरकार से की कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली दवाओं समेत 15 चिकित्‍सा उपकरणों से GST हटाने की मांग