प्रियंका ने मोदी सरकार से की कोरोना से लड़ाई में काम आने वाली दवाओं समेत 15 चिकित्‍सा उपकरणों से GST हटाने की मांग

चिकित्‍सा उपकरणों पर जीएसटी

आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी के बीच चिकित्‍सा उपकरणों पर लग रही जीएसटी को लेकर एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने शुक्रवार को कहा कि परेशान लोगों से कोविड संबंधित उत्‍पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है। इस दौरान प्रियंका ने मोदी सरकार से कोरोना की लड़ाई में इस्‍तेमाल होने वाली दवाओं समेत 15 चिकित्‍सा उपकरणों से जीएसटी हटाने की मांग की है।

कांग्रेस महासचिव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया आकांउट के माध्‍यम से ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “महामारी के समय एंबुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, टीके के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है।”

यह भी पढ़ें- रेत की कब्रों से रामनामी हटाने का Video Tweet कर बोलीं प्रियंका, छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू

साथ उन्होंने केंद्र से मांग करते हुए कहा कि, “आज जीएसटी परिषद की बैठक में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए।” वहीं प्रियंका ने कई दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों पर लग रहे जीएसटी का एक चार्ट भी साझा किया है, जिसमें हैंड सेनेटाइजर से लेकर कॉटन मास्‍क समेत 15 उपकरणों पर वसूले जा रहे जीएसटी की दरों का जिक्र किया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को जीएसटी परिषद की डिजिटल बैठक होगी। कांग्रेस का कहना है कि इस बैठक में विपक्ष शासित राज्य जीएसटी की व्यवस्था में सुधार और राज्यों को उपकर संबंधी राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से अनुदान की जरूरत पर जोर देंगे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर