कांग्रेस का यूपी की जनता से वादा, सरकार बनीं तो बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्ज होगा माफ, 20 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

उन्नति विधान

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से बुधवार को ‘उन्नति विधान’ घोषणापत्र जारी किया गया। इसे सार्वजनिक करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों से बात करके इसे जारी किया गया है। साथ ही कहा कि सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई की समस्या पर हमने बहुत काम किया है। दस दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा। 2500 रुपए क्विंटल धान-गेहूं की खरीद होगी और गन्ना मूल्य 400 रुपए क्विंटल होगा। बिजली का बिल हाफ किया जाएगा, बकाया माफ किया जाएगा। 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार देंगे।

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो जिन परिवारों पर कोरोना से आर्थिक मार पड़ी है उन्हें 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा और आठ लाख नए पद बनाएंगे। 40 फीसदी महिलाओं को पद मिलेंगे। दस लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। किसान छुट्टा पशु से बहुत परेशान हैं। छत्तीसगढ़ मॉडल पर इसका समाधान किया जाएगा। जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें तीन हजार रुपए दिया जाएगा। ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू की जाएगी और दो रुपए किलो गोबर खरीद की जाएगी। छत्तीसगढ़ में यह योजना चल रही है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो छोटे कारोबारियों को एक फीसदी ब्याज पर कर्ज मिलेगा। श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव दिया गया है कि आउटसोर्सिंग की जाएगी। संविदा और सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जनसंपर्क कर बोलीं प्रियंका, UP की जनता पर भरोसा, कांग्रेस की मेहनत लाएगी रंग

कांग्रेस नेता ने कहा कि पत्रकारों के विरुद्ध दायर मुकदमे खत्म किए जाएंगे और जो गैरकानूनी रूप से जेल में बंद हैं, उन्हें रिहा किया जाएगा। शिल्पकारों, बुनकरों, किसानों और पूर्व सैनिकों जैसे समूहों के लिए विधान परिषद में पांच अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी।

  • इसके अलावा महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट
  • लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी
  • हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त
  • महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
  • आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपए मानदेय
  • वृद्धा-विधवा को एक हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा।
  • नए सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत नौकरियां लड़कियों को
  • आवारा पशुओं से फसल नुक़सान की भरपाई, प्रति एकड़ 3000 मुआवजा
  • गोधन न्याय योजना: दॅ रुपए किलो गोबर खरीदा जाएगा।
श्रमिक और कर्मचारी:
  • आउटसोर्सिंग बंद और संविदाकर्मियों का पेशे वाइस नियमतिकरण*
  • सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा। नियमतिकरण से उनको सम्मानजनक मानदेय व अन्य सुविधाओं के लाभ मिलेगा
  • रसोईया का मानदेय: 5000रुपए माह
शहरी विकास:
  • झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार दिया जाएगा: झुग्गी वाली जमीन आपके नाम
ग्रामीण विकास
  • ग्राम प्रधान का वेतन: 6000रु/माह
  • चौकीदारों का वेतन: 5000रु/माह
सेहत:
  • स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
  • कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा
शिक्षक:
  • शिक्षकों के खाली कुल दो लाख पदों को भरा जाएगा*
  • एड हॉक शिक्षकों और शिक्षमित्रों का अनुभव व सेवा के अनुसार नियमतिकरण*
सामाजिक न्याय:
  • अनुसूचित जाति के छात्रों व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा*
  • सबसे पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण सबकोटा
  • निषादों को नदियों के संसाधनों पर अधिकार
दिव्यांग:
  • दिव्यांग पेंशन: 3000 रुपए माह
संस्कृति:
  • प्रयागराज और वाराणसी में मां गंगा को समर्पित उत्सव
  • भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश*
पुलिस:
  • महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग की अनुमति
  • पूर्व सैनिकों के लिए एक विधान परिषद की सीट

इस मौके पर घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के अन्‍य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।