देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में मिलें 18,819 संक्रमित, 39 की मौत

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण के केसों में लगातार इजाफा हो रहा। यही नहीं इसके चलते ऐक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। 24 घंटे में करीब 19 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन के भीतर संक्रमण के 18,819 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,555 हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 39 मरीजों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है। देश में इस समय दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.16 फीसदी है।

भारत में 130 दिनों बाद एक दिन में कोविड-19 के 18,000 से अधिक नए मामले मिले हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,52,164 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 122 दिनों बाद फिर से एक लाख के पार चली गई है। वहीं 24 घंटों में 39 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,555 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें- फिर टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, एक ही दिन में बढ़ गए 25 फीसदी तक मरीज, 30 संक्रमितों की मौत

24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,953 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 39 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 17 केरल के थे। महाराष्ट्र में सात, उत्तर प्रदेश में चार, पंजाब में तीन, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा दिल्ली और सिक्किम में एक-एक मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, त्योहारों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र