हाईटेंशन तार की चपेट में आया सवारी लेकर जा रहा ऑटो, आठ लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

ऑटो में लगी आग

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के सत्यसाई जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक ऑटो हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आ गया। इसमें आठ लोग जिंदा जल गए। जिसे देखकर सड़क पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो एक मार्ग से यात्रियों को लेकर जा रहा था, तभी वह हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। इस दौरान अचानक ऑटो में आग लग गई और अंदर बैठे यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस दौरान कई यात्री आग की चपेट में आए गए। मृतकों की पहचान गुडेमपल्ली निवासी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने मारी पिकअप को टक्‍कर, सगे भाईयों समेत छह की मौत, आधा दर्जन घायल

बताया जा रहा है कि करंट लगने से लगी आग इतनी तेजी से फैली की किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। घटनास्थल पर कई शव जले हुए मिले हैं। शुरुआती जांच के अनुसार कहा जा रहा है कि सभी पीड़ित खेतों में काम करने वाले मजदूर थे जो सुबह काम पर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में ये दर्दनाक हादसा हो गया। सभी मृतक गुडेमपल्ली गांव के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बच्चों समेत छह की मौत