सड़क दुर्घटना में सपा के पूर्व मंत्री व पत्‍नी गंभीर रूप से घायल, गाड़ी के सामने गोवंश आने से हुई घटना, अखिलेश ने पिछले हफ्ते ही उठाया था गोवंश का मुद्दा

गोवंश से दुर्घटना
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मेरठ से लखनऊ आ रहे सपा के पूर्व राज्‍यमंत्री मोहम्‍मद अब्‍बास की गाड़ी बरेली में एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। बरेली के फरीदपुर में कार के सामने एकाएक गोवंश आ जाने के चलते गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी। इस हादसे  में पूर्व मंत्री के साथ ही उनकी पत्‍नी को भी गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि आठ वर्षीय बेटा मामूली रूप से घायल हुआ है। घायल पति-पत्‍नी को मेरठ के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गयी है।

बताया जा रहा है कि मेरठ निवासी पूर्व राज्‍यमंत्री मोहम्‍मद अब्‍बास बुधवार की रात पत्‍नी आसमा व आठ वर्षीय बेटे नबील के साथ अपनी गाड़ी से लखनऊ आ रहे थे। राज्‍यमंत्री ने बताया कि बरेली के फरीदपुर के पास उनकी गाड़ी के आगे एकाएक गोवंश आ गया। उन्‍होंने उसे बचाने की कोशिश कि जिसके चलते गाड़ी सड़क किनारे कच्‍चे रास्‍ते में जाकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी।

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे मोहसिन रजा, कार से टकराया मवेशी

वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायल पति-पत्‍नी व बच्‍चे को बरेली के एक अस्‍पताल पहुंचा। जहां बच्‍चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि अस्‍पताल पहुंचे राज्‍यमंत्री के समर्थकों व रिश्‍तेदारों ने घायल पति-पत्‍नी को मेरठ के दयानंद अस्‍पताल में भर्ती कराया है। जहां जांच के बाद पता चला कि मोहम्‍मद अब्‍बास की छह पसलियां टूटने के साथ ही शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में चोटें आयीं हैं। वहीं पत्‍नी आसमा के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। फिलहाल डॉक्‍टर घायल दंपत्ति का इलाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा घायल, भर्ती

दूसरी ओर अस्‍पताल में पूर्व राज्‍यमंत्री के समर्थक बड़ी संख्‍या में जुटे थे। समर्थकों में घटना को लेकर काफी रोष था। उनका कहना था कि गोवंश बचाने का नारा देने वाली योगी सरकार ने सभी गोवंश को हाईवे पर छुड़वा दिया है, जिसके चलते रोज ही सड़कों पर बेगुनाह लोगों की जानें जा रही हैंं। सरकार को गोवंश बचाने की चिंता है तो इंसानी जिंदगी की भी फिक्र होनी चाहिए।

यहां बताते चलें कि 21 दिसंबर को ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट कर सड़कों पर गोवंश होने का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा था। सपा अध्‍यक्ष ने उस वीडिया के साथ लिखा था कि खेत में किसान का नुकसान, तो एक्सप्रेस वे पर इंसान की जान, दोनों जगह गऊ माता का अपमान, कहां है सरकार का स्वाभिमान?

यह भी पढ़ें- लखनऊ आ रहे BJP विधायक समेत पांच की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो