अखिलेश का बीजेपी सरकार पर निशाना, यूपी में चरमरा गयी चिकित्सा व्यवस्था, अस्‍पतालों में इलाज की जगह मिल रही तकलीफ

चिकित्सा सेवाएं

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में बढ़ रहे मच्‍छरों के प्रकोप को लेकर गुरुवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि यूपी में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। अस्‍पतालों में भी इलाज की जगह मरीजों को संक्रमण और तकलीफें दी जा रही हैं।

आज अपने एक बयान में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि डेंगू से लोगों की जानें जा रही हैं, मलेरिया का प्रकोप फिर बढ़ा है। टीबी के मरीज भी बढ़े हैं, लेकिन भाजपा सरकार में अव्यवस्था का ऐसा आलम है कि अब राज्य में सामान्य आदमी की जिंदगी हर दिन खतरे में रहती है।

यह भी पढ़ें- डेंगू से बचाव के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जापानी बुखार पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका, जबकि डेंगू फैलने से दर्जनभर लोगों की मौत हो गई। सहारनपुर में पांच मौतें डेंगू से हुई हैं। जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो बुरी हालत है। न तो मरीजो की जांच की सुचारू व्यवस्था है और नहीं दवाएं मिल पाती है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍लीवासियों के प्रयासों की सराहना कर बोले केजरीवाल, हमने डेंगू के खिलाफ जीत ली लड़ाई

सूबे की राजधानी की बात करते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि लखनऊ में रोज ही किसी न किसी की डेंगू के चलते मौत की खबरें आती हैं। कई वरिष्ठ अधिकारी, नेता और छात्र भी डेंगू के शिकार हुए हैं। भाजपा की एक महिला नेत्री और छात्रा की कल ही मौत हुई। यहां डेंगू मरीजों की संख्या 11 सौ तक पहुंच चुकी है। कई अस्पतालों में डेंगू की जांच किट भी नहीं है। बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को ही 31 सौ से ज्यादा बुखार से बीमार पहुंचे। सिविल, लोहिया अस्‍पताल व मेडिकल कालेज में भी यही स्थिति है। वार्डों में मरीजों की भीड़ हैं। तमाम बीमारों को तो बिना इलाज वापस किया जा रहा हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि इन सबके बावजूद भाजपा सरकार को जनता की दिक्कतों की कोई फिक्र नहीं। सत्‍ता सुख में उन्हें जनता की बीमारियों व मौत से कोई संवेदना नहीं है।

यह भी पढ़ें- अजय कुमार का दावा, योगी सरकार की लापरवाही व भ्रष्‍टाचार से यूपी में फैलता जा रहा डेंगू-स्‍वाइन फ्लू