दिल्‍लीवासियों के प्रयासों की सराहना कर बोले केजरीवाल, हमने डेंगू के खिलाफ जीत ली लड़ाई

डेंगू
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। दिल्ली में डेंगू के खिलाफ चलाई जा रही सोशल मीडिया कैंपेन को सफल बताते हुए रविवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके खत्म होने का ऐलान किया है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि शहर में इस साल अब तक डेंगू के 1100 से कम मामले सामने आए और मच्छर जनित बीमारी के कारण किसी की मौत नहीं हुई।

दिल्‍ली के सीएम ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विटर पर वीडियो संदेश पोस्‍ट कर कहा कि 2015 की तुलना में यह उपलब्धि है, जब राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 15000 मामले दर्ज किए गए थे और 60 लोगों की मौत हो गयी थी। एक सितंबर को शुरू किए गए ‘दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट’ अभियान में लोगों के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।

यह भी पढ़ें- डेंगू से रोकथाम के लिए खुद दिल्ली के इलाकों में दौरे पर निकले CM केजरीवाल, जनता से की ये अपील

साथ ही मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ऐसे अभियान देश के अन्य राज्यों में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चलने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘डेंगू से प्रभावित कई स्थान हैं। मुझे आशा है कि ऐसे अभियान दुनियाभर में चलाए जाएंगे।’’ केजरीवाल ने जारी किए अपने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं। हमने दस हफ्ते पहले अभियान शुरू कर डेंगू के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी। अभियान के तहत आज अंतिम रविवार है जब हम अपने घरों की जांच कर रहे हैं। हमने डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीत ली है।’’

यहां बताते चलें कि इस अभियान के तहत दस हफ्ते तक हर रविवार सुबह दस बजे दस मिनट के लिए लोगों को अपने घरों और आसपास जमा पानी को हटाना होता था, ताकि मच्छरों का लार्वा ना पनपे। डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली पर गर्व है। डेंगू से 100 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं। किसी ने डेंगू का समाधान नहीं समझा, लेकिन दिल्ली ने राह दिखायी।’’

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले CM केजरीवाल, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार