सपा ने फूलपुर से पंधारी यादव तो इलाहाबाद से इस नेता को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

पंधारी यादव
पंधारी यादव (फाइल फोटो)।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को यूपी की हाई प्रोफाइल मानी जानें वाली फूलपुर लोकसभा सीट व इलाहाबाद से अपने प्रत्‍याशी के नामों की घोषणा कर दी है। इलाहाबाद लोकसभा सीट पर राजेंद्र सिंह पटेल पर भरोसा जताया गया है, जबकि सपा ने पूर्व जिला अध्यक्ष पंधारी यादव को फूलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। पंधारी यादव इलाहाबाद से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं, फिलहाल सपा के प्रदेश सचिव हैं।

यह भी पढ़ें- सपा प्रत्‍याशी पूनम सिन्‍हा ने किया नामांकन, रोड शो में शत्रुघ्‍न और डिंपल भी रहीं मौजूद

गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्‍यमंत्री बनने के बाद उन्होंने फूलपुर लोकसभा से इस्तीफा दिया, जिससे सीट के खाली होने के बाद साल 2018 में हुए चुनाव में सपा के नागेंद्र पटेल ने बीजेपी कौशलेंद्र पटेल को मात देकर बीजेपी से यह सीट छीन ली थी।

यह भी पढ़ें- सपा ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के 100 फीसदी कर्ज माफी के साथ ही इनका भी रखा ख्‍याल

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव पूरे होंगे। यूपी में पहला चरण 11 अप्रैल और दूसरा चरण 18 अप्रैल को संपन्‍न हो गया है, जबकि तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण छह मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ से अखिलेश तो रामपुर से आजम लड़ेंगे चुनाव, सपा के 40 स्‍टार प्रचारकों में मुलायम का नाम नहीं