राफेल मामले मे सत्य की हुई जीत, राहुल गांधी को देश से मांगनी चाहिए माफी: रविशंकर

राफेल विमान
रविशंकर प्रसाद। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को मोदी सरकार को दोबारा क्लीन चिट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दायर की गईं पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने को भाजपा ने सत्य की जीत बताया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के राफेल विरोध के पीछे सोची-समझी साजिश थी।

रविशंकर ने कहा कि अब राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट में कॉन्ट्रैक्ट लेने का कांग्रेस का इतिहास रहा है। जो लोग कॉन्ट्रैक्ट में सफल नहीं हुए, उन्होंने कोशिश की थी कि इसमें भी देरी कराओ। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस झूठ का प्रचार कर रही है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, दखल नहीं PMO का राफेल सौदे की निगरानी करना

वहीं सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश की सुरक्षा के लिए सेना को उचित टेक्नॉलजी मिले, उचित मटीरियल, आयुध मिले। सुप्रीम कोर्ट में हारने के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी ने राफेल डील को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाया था। राफेल डील पर हर नियम का पालन हुआ, लेकिन कांग्रेस ने प्रायोजित कार्यक्रम किया।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने ऑफसेट को लेकर झूठ बोला, यह झूठ बोला कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम को चोर कहा है, जिसका राष्ट्रपति ने ही खंडन कर दिया। राहुल ने संसद में झूठ बोला कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि डील को डिस्क्लोज कर सकते हैं, जबकि फ्रांस सरकार ने खंडन किया। राहुल ने झूठ कहा कि कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी को लूप में नहीं रखा।

यह भी पढ़ें- राफेल दस्तावेज लीक: सरकार के विशेषाधिकार दावे पर SC ने फैसला रखा सुरक्षित