पुष्‍पक विमान से आए भगवान राम, योगी ने की आरती

पुष्पक विमान

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दिवाली तो हर साल अयोध्‍या में मनाई जाती है, लेकिन इस बार की दिवाली शायद ही लोग भूल पाएं। पुष्‍पक विमान रूपी हेलीकॉप्‍टर से भगवान राम की सवारी आज अयोध्‍या में उतरी उनके स्‍वागत में मौजूद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भगवान राम को तिलक लगाकर उनकी आरती की। साथ ही उनके ऊपर हेलीकॉप्‍टर से फूल भी बरसाए गए।

इस दौरान राज्‍यपाल रामनाईक, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत तमाम मंत्री व नेतागण भी त्रेता युग को जीवांत करने वाली दिवाली के मौके जहां अयोध्‍या में मौजूद रहे। वहीं लोगों में भी इस अनूठी दिवाली को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी प्रदेश के हर कोने का किया जाएगा विकास

ऐतिहासिक दिवाली के अवसर पर आज अयोध्‍या के सरयू घाट पर रिकॉर्ड एक लाख 71 हजार दिए भी जलाए गए। साथ ही रामलीला के मंचन का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें थाईलैंड और श्रीलंका के भी कलाकार ने हिस्‍सा लिया। बताते चलें कि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के लिए कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।

माना जाता है कि त्रेता युग में 14 साल का वनवास काटने के साथ ही लंका विजय कर अयोध्या लौटे भगवान राम का जोरदार स्वागत किया गया था और राम की नगरी को दीपों से सजाया गया था। जिसके बाद से ही आज के दिन दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की गई।

यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें