प. बंगाल में कानून-व्यवस्था बेहद खराब, ऐसे में ‘संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी: जगदीप धनखड़

चिंताजनक बंगाल की स्थिति

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद ममता सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है। इस बीच शुक्रवार को घटना पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रेसवार्ता कर बंगाल की पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है। ऐसे में ‘संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। लोगों की रक्षा करना मेरा दायित्व है।

राज्‍यपाल ने आगे कहा कि ममता सरकार को संविधान का पालन करना ही होगा। बंगाल में जो हो रहा है, ठीक नहीं हो रहा है। कल का हमला लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है। बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं। कल की घटना के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी होगी।’ उन्‍होंने आगे कहा कि, “मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। इस दौरान राज्‍यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए। बाहरी कहना संविधान का अपमान है। बाहरवाला, अंदरवाला कहना एक खतरनाक खेल है। ममता संविधान के हिसाब से काम करें।’

ममता सरकार पर बंगाल राज्‍यपाल ने कहा, ‘कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया। संविधान की आत्मा का ध्यान रखें। अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है। कल की घटना को लेकर मैंने राज्य के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी को तलब किया। चीफ सेक्रेटरी ने मुझे बताया था कि उन्होंने राजनीतिक दौरे को लेकर डीजीपी को अलर्ट किया है।’

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

जगदीप धनखड़ ने नड्डा के काफिले पर हमले की घटना पर डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी को लेकर भी दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘डीजीपी, चीफ सक्रेटरी के पास कोई इनपुट नहीं है, जबकि उन्हें मैंने लिखित में आदेश दिया था। राज्य के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। यहां भ्रष्टाचार चल रहा है। सरकारी तंत्र राजनीतिक तंत्र हो गया है। बंगाल में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि किसी विपक्ष के लिए जगह नहीं है। विपक्ष का कोई नेता सुरक्षित नहीं है। उनके लिए कोई अधिकार नहीं बचे हैं।’

बता दें कि जेपी नड्डा के काफिले पर उत्तर 24 परगना जिले में हुए हमले के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों और जिलों में गुरुवार को प्रदर्शन किया। जादवपुर थाना के पास एससी मलिक रोड, एसप्लानेड इलाके, केष्टोपुर और चिंगरीघाटा में प्रदर्शन किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राज्य में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’ की स्थिति के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल धनखड़ ने की गृह मंत्री से मुलाकात, बंगाल में कानून-व्यवस्था सहित मौजूदा स्थिति की दी जानकारी