भूपेंद्र पटेल दोबारा बनेंगे गुजरात के सीएम, बैठक में चुने गए विधायक दल के नेता

भूपेंद्र पटेल

आरयू वेब टीम। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी के अंदर नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। इस सिलसिले में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई जिसमें भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे सोमवार (12 दिसंबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा विधायक की दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर निरीक्षक शामिल हुए थे।विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल का नाम सर्वसम्मति से पास हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक भूपेन्द्र पटेल भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात कर शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण देंगे। साथ ही गुजरात मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को शामिल किया जाए इस पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें- पालनपुर की जनसभा में PM मोदी ने कहा, 25 सालों के लिए गुजरात का भविष्य तय करने का है यह चुनाव

इससे पहले कल भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा सौंप दिया था।अब भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे उनके साथ ही कैबिनेट के 20 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। भूपेंद्र पटेल की नई टीम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 साल वाले प्लान का भी असर दिखेगा। क्योंकि प्रधानमंत्री ने बोटाद की रैली में कहा था कि इस चुनाव से गुजरात के अगले 25 साल का भविष्य तय होगा।

यह भी पढ़ें- भाजपा की शिकस्‍त के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा