सड़क दुर्घटना में रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा घायल, भर्ती

manog sinha axcident
उपचार के दौरान अस्पताल में घायल मंत्री मनोज सिन्हा । फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

गोरखपुर। नौसड़ के राजघाट पुल (गायत्री शक्ति पीठ) के पास आज रात रेल राज्‍य व केंद्रिय संचार मंत्री मनोज सिन्‍हा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक कार्यक्रम के बाद बाराबंकी से कार द्वारा गोरखपुर आ रहे थे। श्री सिन्‍हा के बाएं हाथ में फ्रैक्‍चर होने के साथ कंधे में भी चोट आई है।

फिलहाल उन्‍हें ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल में रेलवे के साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा लगा है। पार्टी से जुड़े भी काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे है।

manog sinha car
सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार। फोटो- आरयू

आज शाम मंत्री व गाजीपुर सांसद मनोज सिन्‍हा इन्‍नोवा से गोरखपुर आ रहे थे। गोरखपुर के वीआईपी गेस्‍ट हाउस में रात बिताने के बाद सुबह उन्‍हें कुशीनगर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकलना था। उनकी कार के आगे स्‍कोर्ट की गाडि़यां चल रही थी।

कारों का काफिला राजघाट पुल के पास पहुंचने पर एकाएक उसके सामने एक युवक आ गया। जिसे बचाने के लिए स्‍कोर्ट के पॉयलट ने पावर ब्रेक लगा दी। तेज रफ्तार गाड़ी के रूकते ही इन्‍नोवा की आगे की कार से जोरदार टक्‍कर हो गई।

घटना में घायल मंत्री को लोगों ने तत्‍काल अपोलो अस्‍पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्‍हें रेलवे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्वोत्‍तर रेलवे के पीआरओ ने मीडिया को बताया कि श्री सिन्‍हा के बाए हाथ में गंभीर फ्रैक्‍चर हुआ है। कई जांचों के बाद उनके हाथ का ऑपरेशन भी किया जा सकता है। इस हादसे में अन्‍य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए है।