गोरखपुर में अपहरण के बाद पांचवीं के छात्र की हत्‍या, बदमाशों ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

बलराम गुप्ता
बलराम गुप्ता। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। कानपुर अपहरण कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही योगी सरकार के लिए सोमवार को एक नई मुसीबत खड़ी हो गयी है। सीएम के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में अपहरण के बाद पांचवीं के छात्र की बदमाशों ने हत्‍या कर दी है। बदमाशों ने रविवार को छात्र का अपहरण करने के बाद परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। छात्र की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार को उसकी एक बोरे में लाश मिली है। बेटे से मिलने की आस लगाए परिजनों में हत्‍या की जानकारी के बाद कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित जंगल छत्रधारी के मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्ता जमीन का कारोबार करने के साथ ही किराने की दुकान भी चलाते हैं। उनका बेटा बलराम गुप्‍ता प्राइवेट स्‍कूल में पांचवीं का छात्र था। रविवार दोपहर बलराम घर के पास ही खेल रहा था, तभी कारसवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। जिसके कुछ घंटें बाद ही बेटे को छोड़ने के एवज में परिजनों को एक करोड़ की रंगदारी के लिए फोन किया। पहले तो परिजनों ने सोचा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन शाम तक बेटे का पता नहीं चलने पर घरवाले पुलिस के पास पहुंचें।

किशोर के अपहरण और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगे जाने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए। एसएसपी ने इस मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को लगा दिया। एसटीएफ व क्राइम ब्रांच के साथ ही पिपराइच थाने की पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीमों ने संदेह के आधार जंगल धूसड़ इलाके से एक मुर्गा कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाले एक दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में योगी आदित्‍यनाथ ने किया बाढ़ का हवाई व कोरोना अस्‍पताल का जमीनी निरीक्षण

इसी बीच रविवार की ही रात नौ बजे बलराम के घर अपहर्ताओं की एक और कॉल आयी थी। तब अपहर्ताओं ने कहा था कि कुछ भी रकम मिल जाए तो वे बच्चे को मुक्त कर देंगे। महाजन गुप्ता ने 20 लाख रुपये तक की फिरौती देने की हामी भर दी।

इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो सोमवार की दोपहर उनमें से दो टूट गए और उन्होंने बताया कि बच्चे की हत्या कर दी गई है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल तिनकोनिया में नाले के किनारे बोरे में भरकर फेंकी गई लाश बरामद कर ली। बोरे में ठूंसा गया शव नीला पड़ चुका था, जिससे किशोर को जहर दिए जाने की आशंका जताई जा रही थी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, 30 लाख की फिरौती दिलवाने के बाद भी बेटे को नहीं छुड़ा सकी कानपुर पुलिस

एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने मीडिया को बताया कि अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी। दो अपहर्ता पकड़े गए हैं, उन्हीं की निशानदेही पर बच्चे की लाश बरामद की गई है। अन्य अपहर्ताओं की तलाश की जा रही है। सभी स्थानीय ही हैं। शुरुआती जांच में बच्चे के अपहरण की वजह तो पैसा ही समझ में आ रहा है पर अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। यह जानने की भी कोशिश हो रही है कि अगर उन्हें पैसा ही चाहिए था तो उन्होंने बच्चे की जान क्यों ली। अन्य आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी।