स्‍पेशल DG ने कहा, “त्‍योहारों के प्रति यूपी पुलिस पूरी तरह सतर्क, CCTV से की जा रही बाजारों की निगरानी”

पुलिस सतर्क
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा है की आज धनतेरस का पर्व है। कल अयोध्या में दीपोत्सव का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद दीपावली है और फिर गोवर्धन पूजा, भैया दूज है। इन सभी त्योहारों को लेकर शासन स्तर से सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी हुए है। स्‍पेशल डीजी ने आज दावा किया है कि लखनऊ समेत यूपी के सभी जिलों में पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है और त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बाजारों की सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है।

प्रशांत कुमार ने आज यह भी कहा की प्रदेश में सभी सर्राफा बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। जिले के अधिकारी आपके अपने जनपदों में महत्वपूर्ण जगहों पर फुट पेट्रोलिंग करेंगे। साथ ही स्पेशल डीजी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पटाखों की करीब 2500 दुकानें लग रही हैं। पटाखों से संबंधित न्यायालय से जो निर्देश मिले हैं, उसका पूरी तरीके से पालन कराया जा रहा है। शहरी स्थानों से दूर पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगे। प्रदेश में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

वहीं 232 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी एसडीआरएफ, तीन कंपनी सीआरपीएफ, 400 उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी 112 का सेकेंड फेज लॉन्च किया गया है। पिछली व्यवस्था से ज्यादा एलर्ट व्यवस्था है इस बार की और इससे हम दोगुनी कॉल रिसीव करेंगे। इस बार कॉल उठाने के रेस्पॉन्स टाइम को और कम किया गया है।

यह भी पढ़ें- पटाखा बैन के खिलाफ मनोज तिवारी को झटका, याचिका खारिजकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दीवाली पर जश्‍न मनाने के और भी तरीके

इस दौरान डॉयल 112 लड़कियों के धरने पर बयान देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा जो नई कंपनी आई है कि उसने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत नई कंपनी को टेंडर दिया गया है। नई कंपनी ने एसयोर किया है उनके पास पर्याप्त मात्रा में जनशक्ति है। धरना दे रही लड़कियों के लिए कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की नई कंपनी से बात चल रही है।

यह भी पढ़ें- दमघोंटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, दिवाली से पहले आसमान में छाई धुंध