धनतेरस पर LDA के 20 कर्मचारी विनियमित, दिवाली से पहले 13 बाबू समेत 18 कर्मियों को भी मिला प्रमोशन वाला गिफ्ट

एलडीए के कर्मचारी विनियमित
कर्मी को आदेश पत्र देते इंद्रमणि त्रिपाठी साथ में अन्‍य अफसर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इस बार की दिवाली लखनऊ विकास प्राधिकरण के 38 कर्मचारियों के लिए ज्‍यादा खास होने वाली है। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने धनतेरस पर 20 कर्मचारियों का विनियमितीकरण व 13 बाबूओं समेत 18 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। विनियमित होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी दशकों से एलडीए में विभिन्‍न पदों पर काम करतें हुए आज के दिन का इंतजार कर रहें थे।

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राम नरेश, रामू, लाल जी, अजय कुमार सिंह, हरिराम, रेखा, विनोद कुमार को चौकीदार पद व त्रिपुरारी नाथ पांडेय, मधूराम यादव, दिनेश कुमार, अशोक कुमार यादव, हरि प्रसाद, पुत्‍तीलाल, राम प्रताप, राम सरन, गंगाराम, मनोहर लाल, श्रवण कुमार, सोहन कुमार व मुकेश त्रिपाठी को अनुचर पद पर विनियिमत किया गया।

वहीं वरिष्ठ लिपिक शशिकांत पांडेय को प्रधान लिपिक, कनिष्ठ लिपिक रीता सिंह, उर्मिला वर्मा, शबनम कलीम, बीना कपूर, हेमलता श्रीवास्तव, इशरार अहमद, अजय कुमार सिंह, राधा जायसवाल, हसन जरार नकवी, परदेशी सिंह, प्रहलाद कुमार निगम व अजय वीर सिंह को वरिष्ठ लिपिक के पद पर प्रमोट किया गया है।

यह भी पढ़ें- एलडीए के प्‍लॉट-भवनों की फर्जी रजिस्‍ट्री कराने वाला दूसरा नटरवलाल बाबू भी हुआ बर्खास्‍त

इसके साथ ही ट्रेसर माया देवी व मुकेश वर्मा को मानचित्रकार और माली कल्लू यादव, मोहम्‍मद शमीम व भोला नाथ को प्रधान माली के पद पर पदोन्‍नति मिली है। इन सभी कर्मचारियों को उपाध्यक्ष ने आज आदेश पत्र वितरित करते हुए बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं है ।

कर्मचारी संगठन ने किया सम्‍मानित

आज प्रामोशन पाने वाले सभी कर्मचारियों को एक समारोह में वीसी ने आदेश पत्र देते हुए बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। एलडीए के 38 कर्मचारियों के हित में लिये गये फैसले पर लखनऊ विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन की अध्यक्ष विनोदिनी मिश्रा ने इंद्रमणि त्रिपाठी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, समस्त जोनल अधिकारियों, सीटीपी, अधिशासी अभियंताओं, उप सचिव, अनु सचिव, अनुभाग अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलन समारोह आयोजित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

गरीबों के साथ भी बांटें दिवाली की खुशियां

समारोह के दौरान वीसी ने सभी अधिकारी व कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली के अवसर पर किसी जरूरतमंद के साथ भी त्योहार की खुशियां जरूर बांटे। गरीब परिवार के बच्चों को मिठाई-टॉफी, कॉपी, पेन्सिल, कलर किट जैसी चीजें गिफ्ट करें। इससे आप लोगों को भी उल्लास होगा और दीपावली का आनंद दोगुना हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण पर कार्रवाई कराना है तो देना होगा दो लाख, ऊपर तक जाएगा पैसा, सुविधा दिवस में कमिश्‍नर के सामने LDA JE पर लगे संगीन आरोप