UP: कोहरे में भिड़े दर्जनभर वाहन, बस पलटी, 11 घायल

पलटी बस
पलटी बस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। यूपी में बुधवार को कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया है। गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र के तेनूआ टोल प्लाजा से बाघागाडा फोरलेन के बीच आज एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और एक बस पलट गई। हादसे में 11 यात्री घायल हो गए। इस दौरान सड़क पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब पांच बजे घने कोहरे के चलते लखनऊ से देवरिया, कुशीनगर और बिहार की तरफ जा रही ट्रक, कार समेत एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें 11 यात्री घायल हो गए। मौके पर घायलों में चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते लोगों की आवाज सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सहजनवा भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

वहीं घायलों में से बिहार के घायल छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाहनों में एक बस भी पलट गई। इसमें सवार भी कई यात्री घायल हो गए। जिनका मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया। वाहनों के आपस में भिड़ने की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा नाथ, गीडा पुलिस, सीओ कैंपियरगंज श्याम देव बिंद समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें घने कोहरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रोडवेज की बसों को रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चलने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें- लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने लिया बड़ा फैसला, एक महीने तक रात में नहीं चलेंगी बसें