यमुना एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर ने मारी कार को टक्कर, लखनऊ के पत्रकार समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

यमुना एक्सप्रेस-वे
आग का गोला बनी कार।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। यूपी के आगरा में मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कंटेनर की टक्‍कर से कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर में भी आग लग गई। हादसे में जान गंवाने वालों में लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज व उनकी पत्‍नी समेत पांच लोग शामिल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि लखनऊ के नंबर की गाड़ी यूपी 32 के.डब्‍लू 6788 में सवार होकर मुरली मनोहर सरोज पत्‍नी का उपचार कराने के लिए दिल्‍ली जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था, जबकि कार में दंपत्ति व चालक के अलावा पत्रकार की सास व एक अन्‍य व्‍यक्ति मौजूद था।

कार यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। एक्सप्रेसवे के बूथ के कर्मचारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चालक कंटेनर छोड़कर भाग चुका था।

सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। किसी तरह आग बुझाई गई। तब तक कार में सभी सवार लोगाें की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि कंटेनर चालक ने कंटेनर को अचानक मोड़ दिया था। पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार में थी। इससे कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से टकराई गई थी।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस व गैस टैंकर की टक्कर में आठ की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

हादसे के बाद कार सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण उसमें सवार लोग दरवाजा नहीं खोल पाए और पत्रकार समेत पांचों लोगों की मौत हो गयी।

एससपी आगरा बबलू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह 4:30 बजे के आस-पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार की एक कंटेनर से टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिसकी वजह से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हादसे में गयी इनकी जान-

आज हुए इस हादसे में आलमबाग के प्रेमवती नगर निवीस मुरली मनोहर सरोज (35), उनकी पत्‍नी सीमा देवी (32) के अलावा पत्रकार की चचेरी बहन मंजू देवी, सास सिरताज (58) व कार चालक संदीप की मौत हुई है।

वहीं आगरा में हुई इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेद जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से वैन सवार तीन लोगों की मौत