कोरोना से ठीक हुए मरीजों का सिविल हॉस्पिटल के पोस्ट कोविड वार्ड में होगा इलाज

पोस्ट कोविड वार्ड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमित होने और फिर कोरोना संक्रमण से मुक्‍त होने के बाद कई मरीजों के भीतर शारीरिक कमजोरी देखी जा रही है। कमजोरी के साथ ही कई कोरोना निगेटिव मरीजों में पाए जाने वाले अन्य लक्षणों के उपचार को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा दिए जाने की पहल की गई। इसको लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ने पोस्ट कोविड वार्ड शुरू किया है।

सिविल अस्पताल के डॉ. बीआर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि इस वार्ड में उन मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है और उनमें कुछ लक्षण बरकरार हैं। जैसे कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी लोगों को कमजोरी और सांस लेने में समस्या होती है।

यह भी पढ़ें- बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में ही जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट आई निगेटिव

कभी-कभी उन्हें परीक्षण और निगरानी की आवश्यकता होती है। इसी को मद्देनजर रखते हुए ओपीडी सुविधा भी उपलब्ध है। दरअसल ऐसे मरीजों की तादाद बहुत अधिक है। कोरोना से लड़ाई के दौरान मरीजों को तमाम तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं।

उन्हें बहुत कमजोरी और सांस लेने में भारी परेशानी होती और ऐसे में उन्हें घर भेज देना रिस्की हो सकता है। इसी को लेकर उन्हें चिकित्सा सुविधा दिए जाने को लेकर पोस्ट कोविड वार्ड में रखकर इलाज किया जाना शुरू किया गया है।