CM योगी ने दी कोरोना को मात, कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव

योगी की कैबिनेट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को मात दे दी है। सीएम योगी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूं। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें इससे पहले 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मुख्यमंत्री इसके बाद से ही होम आइसोलेशन में थे और संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें- अब यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ को हुआ कोरोना

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा प्रदेश के कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री का अफसरों को निर्देश, सभी DM अपने जनपदों में लागू करें सेक्टर प्रणाली, मरीजों को मिले ऑक्सीजन-बेड व दवाएं