कोरोना संक्रमितों की संख्‍या

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अनलॉक टू में भी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। शनिवार को जहां देश में 18 हजार पांच सौ 52 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने से देश में कुल मरीजों की संख्‍या पांच लाख का आंकड़ा पार करते हुए पांच लाख आठ हजार नौ सौ 53 जा पहुंची। वहीं 384 लोगों की कोरोना के चलते मौत होने से कुल मौतों का आंकड़ा 15 हजार छह सौ 85 हो गया।

दूसरी ओर शनिवार शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के 59 शहरों में कोरोना के बीते 24 घंटों में 607 नए मरीज मिलें हैं। इसके साथ ही यूपी में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 21 हजार पांच सौ 49 हो गयी है, जबकि इतने ही घंटों में 19 मरीजों की मौत होने के बाद कोरोना से अकेले यूपी में मौतों का आंकड़ा बढ़कर छह सौ 49 तक जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फूटा कोरोना बम, KGMU की जांच में इन इलाकों में मिलें 64 नए पॉजिटिव

शनिवार को सबसे ज्‍यादा नोएडा में 127 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद में 69, मेरठ में 35 जबकि राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 29 नए मरीज मिलें हैं।

वहीं अन्‍य जिलों की बात करें तो-

हापुड़ में 22,

कानपुर शहर में 21,

बुलंदहशर व संभल में 16-16,

अयोध्‍या, झांसी व बागपत में 15-15,

अलीगढ़ में 14,

बरेली में 13,

मुरादाबाद, प्रयागराज व मैनपुरी में 11-11,

आजमगढ़ में आठ,

सहारनपुर, आगरा, कौशांबी व कन्‍नौज में सात-सात,

बस्‍ती, बिजनौर, संतकबीरनगर, फतेहपुर, शामली व मथुरा में छह-छह,

गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया, महाराजगंज, बदायूं, उन्‍नाव, शाहजहांपुर, कुशीनगर व गोरखपुर में पांच-पांच,

फिरोजाबाद, वाराणसी, इटावा, जालौन, हाथरस व मुजफ्फरनगर में चार-चार,

सुल्‍तानपुर व फरुर्खबाद में तीन-तीन,

अमेठी, रामपुर, लखीमपुर खीरी, अंबेडकरनगर व प्रतापगढ़ में दो-दो,

पीलीभीत, मिर्जापुर, श्रावस्‍ती, एटा, बांदा, मऊ, चंदौली, महोबा, ललितपुर व रायबरेली में एक-एक नए मरीज मिलें हैं।

इन 16 शहरों में 24 घंटों में हुई 19 संक्रमितों की मौत-

शनिवार शाम यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी की गयी जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में सबसे ज्‍यादा तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा झांसी में दो जबकि फिरोजाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, गौतबुद्धनगर, बस्‍ती, बिजनौर, प्रतापगढ़, मथुरा, बरेली,बलरामपुर, उन्‍नाव व बागपत में कोरोना से एक-एक मरीज की जान गयी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना की रोकथाम के लिए योगी सरकार जानेगी जनता की राय, पसंद आने पर इनाम में देगी दस-दस हजार

यूपी के सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 21 हजार पांच सौ 49 संक्रमितों में से 14 हजार दो सौ 15 मरीज ठीक हो चुके हैं और 649 संक्रमितों की कोविड-19 के चलते जान गयी है। वर्तमान में यूपी के 75 जिलों में कोरोना छह हजार छह सौ 85 सक्रिय मरीज बचें हैं।