लखनऊ में फूटा कोरोना बम, KGMU की जांच में इन इलाकों में मिलें 64 नए पॉजिटिव

लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अनलॉक टू के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। बुधवार को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना बम फूटा है। आज आयी केजीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के कुल 64 नए मरीज मिलें हैं।

इसके साथ ही अब लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 868 से बढ़कर 932 तक जा पहुंची है। वहीं नए मामलों के चलते लखनऊ में इंदिरानगर, महानगर, गाजीपुर, गुड़बा, नाका, पीजीआइ, आशियाना व मलिहाबाद इलाके में 22 नए कंटेनमेंट जोन बनाएं जाएंगे। डीएम की मंजूरी के बाद लखनऊ में कुल 69 कंटेनमेंट जोन हो जाएंगे।

बुधवार शाम सीएमओ लखनऊ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 12 महिलाओं समेत 64 नए संक्रमितों में 25 पीएसी के जवान हैं। जो डीएवी कॉलेज में रुके हुए थे। वहीं 11 नए संक्रमित हजरतगंज स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े हैं। इसके अलावा इंदिरानगर के दस, एलडीए कॉलोनी के पांच, मवैया के तीन, गौतमपल्‍ली व महानगर के दो-दो, जबकि मौलवीगंज, मडि़यांव,  रजनी खंड, रश्मि खंड, आइडीएच व  मलिहाबाद के एक-एक मरीजों में आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- एक दिन में देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 16 हजार नए मामले, 456 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख 56 हजार के पार

दूसरी ओर आज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि लखनऊ समेत यूपी के सभी 75 जिलों में कोरोना वायरस के छह हजार तीन सौ 75 मामले सक्रिय हैं, जबकि 12 पांच सौ 86 लोग ठीक हो चुके हैं। अमित मोहन के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में टेस्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को 15 हजार 113 सैंपल की जांच की गयी थी।

24 घंटों में सामने आएं कुल 85 नए मामले

वहीं उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से बुधवार को शाम जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 85 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि अब तक लखनऊ 13 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

यूपी में पहली बार एक दिन में मिलें 700 संक्रमित

बुधवार शाम जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ समेत यूपी के विभिन्‍न जिलों में कोरोना के सात सौ नए मरीज मिलें हैं। यह पहला मौका है, जब एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों ने 700 का आंकड़ा छूआ है। वहीं पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना के चलते 11 लोगों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, लखनऊ समेत इन 58 जिलों में मिलें 630 नए संक्रमित, 23 की मौत