69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, क्लिक कर जानें पूरी जानकारी

शिक्षक भर्ती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अभ्‍यर्थियों की मांग व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में पास 1,46,060 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को यूपी बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों तथा वांछित शैक्षिक अर्हताधारी अभ्यर्थियों से जनपदवार निर्धारित पदों की संख्या (जो घट बढ़ सकती है) पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

आज इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जनपदवार पदों का विवरण सरकारी वेबसाइट पर 18 मई अपरान्ह से अगामी छह जून शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें- UP के 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने मानी कटऑफ की मांग

अभ्यर्थी 18 मई अपरान्‍ह से 26 जून की रात 12 बजे तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के लिए निर्गत किया गया अनुक्रमांक, जन्मतिथि तथा मोबाइल संख्या को निर्धारित वेबसाइट पर भरना होगा, जिसके बाद अभ्यर्थी के उक्‍त मोबाइल फोन पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे भरने पर ही आवेदन पत्र में वांछित प्रविष्टियों को पूरा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी करने को विभाग पूरी तरह तैयार, हाईकोर्ट के आदेश का आधार भी बताया

साथ ही सचिव ने कहा है कि विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए भरे गये आवेदन की प्रविष्टियां प्रदर्शित हो जायेगी, जिसमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा अन्य वांछित प्रविष्टियों को अभ्यर्थियों द्वारा भरते हुए आवेदन पत्र को पूरा करना होगा। एक बार आवेदन पत्र पूर्ण करने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र

वहीं 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 1,46,060 अभ्यर्थियों द्वारा एक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपदों का विकल्प अपनी इच्छानुसार वरीयताक्रम में भरा जाना अनिवार्य होगा तथा वह अपने गुणांक/भारांक एवं वरीयता एवं जनपद के लिए निर्धारित रिक्तियों के अनुरूप आवंटित जनपद में तीन जून से छह जून साल 2020 के बीच आयोजित काउन्सिलिंग/नियुक्ति पत्र के लिए प्रतिभाग कर सकेगा। अर्ह पाये जाने के बाद अभ्यर्थी को उसी जनपद में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती का परिणाम लिंक जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

साथ ही अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए आयोजित काउन्सिलिंग में अपने समस्त शैक्षिक/अन्य मूल अभिलेखों, उसकी दो सेट स्व: प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क (सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपये, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 200 रुपये व दिव्यांगों के लिए निशुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर प्रतिभाग करना होगा। नियुक्‍त होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं का अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण नहीं किया जायेगा।

वहीं अन्य ऐसे अभ्‍यर्थी जिनका मोबाइल नंबर बदल गया होगा,  ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप पर सूचना भरकर 18 मई अपराहन से दिनांक 26 मई की शाम पांच बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध ई मेल/निर्देशों के क्रम में सभी अभिलेखों के साथ उपलब्ध कराते हुए अपना मोबाइल संख्या अपडेट कर सकते है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों ने कि आरक्षण की मांग, Twitter पर इस अंदाज में CM योगी के प्रति आभार भी जताया

साथ ही सचिव ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर चयन व नियुक्ति बेसिक अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन यथा संशोधित) तथा विद्यालयों में पदस्थापन की कार्यवाही अध्यापक तैनाती नियमावली-2008 (अद्यतन यथा संशोधित) के अनुसार की जायेगी।