मुख्यमंत्री का निर्देश एक सप्‍ताह में पूरा करें 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के 31,661 पद

शिक्षामित्र

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भर्ती प्रक्रिया को लेकर योगी सरकार अब एक्‍शन मोड में आ गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

इसकी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्‍ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छह जनवरी, 2019 को टीटीई की परीक्षा कराई गई थी। सात जनवरी, 2019 को निर्गत शासनादेश द्वारा टीटीई परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने विभागों के खाली पदों का कल तक मांगा ब्‍यौरा, छह महीनें में देंगे नियुक्ति पत्र, कहा युवा साथियों में है प्रतिभा, क्षमता व मेधा

योगी सरकार ने 69 हजार सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकालीं थीं, लेकिन शिक्षामित्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 69 हजार सीटों में 37,339 पदों की भर्ती पर सरकार को रोक लगाने के आदेश दिए थे। बाकी बचे हुए 31,661 पदों पर भर्ती करने पर कोई रोक नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद को आदेश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के 21 मई 2020 को दिए फैसले के अनुसार ही 31,661 शिक्षकों की नियुक्तियां एक हफ्ते के भीतर संपन्न की जाएं।

बता दें कि युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को ​मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि राज्य के सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर तीन महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराएं और छह महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करें।

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्तीः हाईकोर्ट ने दी राहत, परीक्षा फॉर्म की छोटी गलतियां सुधार सकेंगे अभ्यर्थी