CM योगी ने विभागों के खाली पदों का कल तक मांगा ब्‍यौरा, छह महीनें में देंगे नियुक्ति पत्र, कहा युवा साथियों में है प्रतिभा, क्षमता व मेधा

एसआइटी का गठन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं का गुस्‍सा प्रदर्शन व विपक्ष के हमले झेल रही योगी सरकार ने शुक्रवार को लोकभवन में अफसरों के साथ बैठक की और सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने अफसरों को निर्देश दिया कि पारदर्शी तरीके से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और अगले छह महीने में नियुक्ति पत्र बांटें।

बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन को मुख्‍यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आज टीम 11 के साथ हुई बैठक में सरकारी भर्तियां शुरू करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी जल्दी सभी आयोगों और भर्ती बोर्ड प्रमुखों के साथ मीटिंग कर और सरकारी विभाग के रिक्त पदों की जानकार लेंगे।

वहीं आज मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि हमारे युवा साथियों में प्रतिभा है, क्षमता है, मेधा है। वर्तमान की यूपी सरकार सभी को बिना भेदभाव के समान अवसर उपलब्ध करा रही है।

साथ ही कहा है कि सभी विभागों में खाली पदों पर चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। हमारा प्रयास है कि आगामी छह महीने में सभी विभागों में चयन प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाए। सभी विभागों में रिक्‍त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए विभागों को रिक्तियों के आंकड़े कल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता हमारी नीति है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- #17Baje17Minute: युवाओं के अभियान को मिला सपा का साथ, बेरोजगारी के खिलाफ भीख मांगकर जताया विरोध

सीएम ने निर्देश दिया कि अब तक हुईं तीन लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें और अगले छह महीने में नियुक्ति पत्र बांटें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग और अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से सभी भर्तियां की जाएं।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र

बता दें कि यूपी में इस समय बेरोजगारी को लेकर युवाओं और विपक्षी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने धरना प्रदर्शन किया और जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप मनाया।

यह भी पढ़ें- #9Baje9Minute: बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने दीया-मोमबत्‍ती जलाकर जताया गुस्‍सा, कांग्रेस-सपा समेत अन्य का भी मिला समर्थन