#17Baje17Minute: युवाओं के अभियान को मिला सपा का साथ, बेरोजगारी के खिलाफ भीख मांगकर जताया विरोध

युवाओं के अभियान
प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बेरोजगारी व नौकरी में पांच साल संविदा के खिलाफ देश भर में युवाओं द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत सपा ने भी राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन को राष्‍ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मानते हुए युवाओं ने जहां देश भर में शाम 17 बजे 17 मिनट तक अपनी डिग्री व अन्‍य कागजात की फोटो कॉपी जलाकर विरोध जताया।

वहीं बेरोजगारों के इस अभियान में सपा ने साथ देते हुए राजधानी लखनऊ में भीख मांगकर व अन्‍य तरीकों से विरोध जताया। लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की।

लखनऊ विश्‍वविद्यालय के पास समाजवादी छात्रसभा के नौजवानों ने फटे कपड़े पहनकर व हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मोदी व योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे करीब दर्जन भर छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- #9Baje9Minute: बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने दीया-मोमबत्‍ती जलाकर जताया गुस्‍सा, कांग्रेस-सपा समेत अन्य का भी मिला समर्थन

महानगर लखनऊ महिला सभा की अध्यक्ष किरन पांडेय के साथ जिलाधिकारी कार्यालय बेरोजगारी के विरोध में ज्ञापन देने जा रही सपा की महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्‍ते में ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस व महंगाई के विरोध में गले में सब्जियों की माला पहनें प्रदर्शनकारियों में जमकर धक्‍का-मुक्‍का भी हुई।

यह भी पढ़ें- नौकरियों में पांच साल संविदा का प्रियंका ने जताया विरोध, कहा मरहम लगाने की जगह सरकार ला रही दर्द बढ़ाने की योजना

वहीं प्रदेश भर में हुए प्रदर्शन को लेकर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज पत्रकारों से कहा है कि सपा द्वारा उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरीके से रोजगार की मांग करने वाले युवाओं पर सरकार ने लाठीचार्ज कर अच्छा नहीं किया। बेरोजगारी के कारण निराश युवा के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की असंवेदनशीता दर्शाता है। अखिलेश ने साथ ही यह भी कहा है कि ‘जब जवान भी खिलाफ, किसान भी खिलाफ। तब समझो दंभी सत्ता के अब चार दिन ही बचे हैं।