अखिलेश का हमला, लापरवाही के चलते योगी सरकार ने यूपी को बना दिया बीमारू प्रदेश, स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सबसे ज्यादा बदहाल

अपराधियों को संरक्षण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर शनिवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उत्‍तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश बनाने का आरोप लगाया है। सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि पिछली सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के जो कदम उठाए थे, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर पानी फेरना शुरू कर दिया। आज उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे ज्यादा बदहाल हैं। अस्पतालों में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के पद बड़ी संख्या में खाली हैं। सरकारी व्यवस्था से असंतुष्ट विशेषज्ञ डॉक्‍टर इस्तीफे देकर अन्यत्र जा रहे हैं।

बरसात का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लगातार बारिश होने से डेंगू बुखार और दूसरी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। हजारों लोग बीमारियों के यूपी में शिकार हुए हैं, लेकिन यहां अस्पतालों की स्थिति इतनी खराब है कि न किसी को दवा मिल रही और न ही जांच हो रही।

यह भी पढ़ें- PGI में इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत, परिजनों ने डॉक्‍टरों पर लापरवाही व संवेदनहीनता का आरोप लगाकर किया हंगामा, देखें वीडियो

अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए कहा कि घायलों और बीमारों को अस्पताल पहुंचाने के लिए समाजवादी 108 एम्बुलेंस सेवा, प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को अस्पताल तक लाने और घर तक ले जाने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी, वह भी खस्ताहाल हो चुकी है। हालत यह है कि प्रसूताओं को अस्पताल तक रिक्शा, ठेलिया या बाइक से लाया जाता है, उन्हें समय से इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्‍टर, नर्स और अन्य कर्मियों की संवेदनहीनता से तो कई बार जच्चा-बच्चा की जानें तक जा रहीं हैं, लेकिन इन सबके बाद भी योगी सरकार आराम से बैठी है।

अंत में अखिलेश ने मीडिया से कहा कि सच तो यह है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भाजपा सरकार की न तो कोई सोच है और न ही कोई योजना है। ढाई साल बीत गए, लेकिन इस सरकार ने एक भी नया मेडिकल कॉलेज  नहीं बनाया। ट्रामा सेंटरों में अव्यवस्था के साथ अराजकता भी है। अपनी अक्षम्य लापरवाही के चलते योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू प्रदेश बना दिया है।

यह भी पढ़ें- खबर का असर, इंसानों की तीन हजार लाशें सड़ाने के बाद KGMU प्रशासन ने बनवाया फ्रिजर