अखिलेश ने यूपी के डिप्टी सीएम को बताया ‘माफिया’, केशव मौर्या पर भी किया पलटवार

औरैया पहुंचे अखिलेश यादव
चुनाव प्रचार के लिए औरैया पहुंचे अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव आज औरैया के बिधूना में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे। इस दौरान सपा मुखिया ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि सीएम से जब भी कोई सवाल पूछो तो वो तमंचे की बात करते हैं।

वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर भी तीखा हमला करते हुए कहा वो किसी जमाने में चौकीदार हुआ करते थे और उनके बारे में कई बार अखबारों में माफिया लिखा गया है। अगर आप तस्वीर और खबर चाहते हो तो हम भिजवा देंगे। यह वो लोग हैं जो एक डॉक्टर का ट्रांसफर नहीं करा सकते हैं। जिन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज का बजट खा लिया। वो क्या बोलेंगे स्वास्थ्य विभाग का बजट बर्बाद हो गया है।

यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव से पहले अखिलेश का हमला, शहरों की समस्याएं भाजपा की देन, बहुत दिनों से चल रहा ट्रिपल इंजन

सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि पहले चरण में जहां चुनाव हुआ है वहां भाजपा बुरी तरीके से हार रही और घबराई हुई है। पहली बार आपने देखा होगा कि नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के लोग हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं। चुनाव सामान्य होता था और जिला स्तर के और विधानसभा स्तर के लोग प्रचार करते थे, लेकिन भाजपा हेलीकॉप्टर लेकर घूम रही। उनसे पूछिए कूड़ा हटा तो बोलते हैं तमंचा, उनसे पूछा बेरोजगारी खत्म हुई तो कहते हैं तमंचा।

इस दौरान अखिलेश यादव ने केशव मौर्या द्वारा दिए गए आज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह तो ऐसे डिप्टी सीएम है जो खुद वेंटिलेटर पर हैं और दूसरी पार्टी को वेंटीलेटर पर बोल रहे हैं।

उनसे पूछिए बेरोजगारी महंगाई क्यों नहीं कम हुई तो…

अखिलेश ने सीएम योगी को निशाने पर लेते कहा कि वो अपराध की बात करते हैं, सोचिए अगर मुख्यमंत्री ने अपने मुकदमे वापस न लिए होते तो कितनी बड़ी मुकदमों की सूची होती। कौन नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने मुकदमे वापस लिए और एक डिप्टी सीएम आप सोचिए कौन सा मुकदमा नहीं लिखा गया था उनके खिलाफ, उन्होंने फर्जी चंदे की पर्ची छपाई थी उसी पर केस हो गया था। सरकार ने वापस न लिया होता तो केस चल रहा होता। यह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। झूठ बोल रहे हैं उन से पूछिए बेरोजगारी महंगाई क्यों नहीं कम हुई तो इनके पास जवाब नहीं है। छह साल से तमंचा दिखाई दे रहा है, जिस मुख्यमंत्री को तमंचा दिख रहा है, वो प्रदेश का क्या विकास करेगा?

यह भी पढ़ें- जनता से बोले केशव मौर्या, ICU में है कांग्रेस, सपा व बसपा, ऑक्सीजन मिलते ही कर देंगे गुंडागर्दी शुरू

इस अवसर पर सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि निकाय चुनाव में उनकी जीत होगी और आगे 2024 में भी सपा ही जीतने जा रही है। जिस तरह बीजेपी सरकार बाबा साहब के संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं, भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें हार जाएगी।