लखनऊ में बरसे बादल व संभल में गिरे ओले, अब मेरठ, मथुरा व इटावा समेत UP के 29 जिलों में बारिश का अनुमान

भीषण गर्मी
लखनऊ में हुई बारिश में भीगते लोग। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में भी तूफान ‘मोचा साइक्लोन’ का असर दिखना शुरू हो गया है। यहां एक बार फिर मौसम बदल गया है। सोमवार से ही लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के कई शहरों में बारिश हुई। आसमान में बादल छाए रहे। बारिश की वजह से तापमान में भी कमी दर्ज की गयी है। इससे लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने आज यूपी के 29 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी लखनऊ में आज दोपहर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। अलीगढ़ और जालौन में भी बूंदाबांदी जारी रही। वहीं, संभल में सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई और सात मिनट तक ओले भी गिरे। कानपुर में सुबह से ही बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही। गोरखपुर समेत कई जिलों में मौसम बदल गया है।

कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अगले पांच दिन हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार अब कम होने लगे हैं। आज वेस्ट यूपी में बारिश के आसार हैं। इसके बाद लोगों को गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि, सोमवार को कानपुर व प्रयागराज में भी सुबह से ही घने बादलों की आवाजाही रही।

यह भी पढ़ें- अचानक बदला लखनऊ का मौसम, कानपुर, वाराणसी, आगरा व अमेठी समेत यूपी के 65 ‌जिलों में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

वहीं वाराणसी में सोमवार सुबह धूप खिली रही। आसमान में हल्के बादल छाए हैं। हवा शांत है। बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही। पिछले कुछ दिन बारिश नहीं होने से दोपहर से गर्म हवा (लू) भी चल रही हैं। वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 23°C और अधिकतम 43°C रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के 23 शहरों में बारिश होगी। इन जिलों में मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना, आठ से 11 मई को कई इलाकों में होगी बारिश