योगी सरकार में महिला-बच्चियों में दहशत तो, अपराधी जेल से चला रहे काले धंधे: अखिलेश यादव

मिड डे मील
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हो रही लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्‍न चिन्ह लगाती है। अपराधियों में कानून का खौफ नहीं दिखाई देता है। जेलों तक से उनके काले धंधे चल रहे हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने हाल ही में हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चियों में खास तौर पर बहुत दहशत है, क्योंकि असामाजिक तत्वों पर कोई नियंत्रण नहीं है। लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में छह वर्ष की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश की गई। लखनऊ में डीजीपी कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने किशोरी से छेड़छाड़ की, जिसकी रिपोर्ट पारा थाने में दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- मलिहाबाद में हुई डकैती व हत्‍या ने एक बार फिर साबित कर दिया योगी सरकार और पुलिस से नहीं डरते अपराधी: अखिलेश यादव

इतना ही नहीं हनुमतनगर (अयोध्या) के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गांव में युवती से दुष्कर्म की कोशिश हुई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। अलीगढ़ में एक होटल में बलात्कार की घटना घटी। एटा के थाना आवागढ़ के नगला राजा निवासी एक महिला को डरा-धमकाकर दो पुलिस कर्मियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया।

यह सिलसिला पांच माह तक चलता रहा। महिला और उसका पति तथा परिवार के लोग पुलिस के डर से गांव छोड़ गए हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाज इससे लगता है कि खुद कई पुलिसकर्मी रक्षक के बजाय भक्षक की भूमिका में उतर आए हैं। एटा पुलिस के दारोगाओं द्वारा महिला से बलात्कार की घटना घोर निंदनीय है।

भाजपा सरकार में महिलाओं की इज्‍जत तार-तार

यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा सरकार में सरकार के लोग ही महिलाओं की इज्जत तार-तार करने में लगे हैं। किशोरियों में तो इतना भय व्याप्त हो गया है कि बहुतों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाजवादी सरकार में 1090 सेवा और अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 सेवा शुरू की गई थी। इन सेवाओं को भाजपा राज में निष्क्रिय कर दिया गया।

प्रदेश की बदनामी कराने में सरकार नहीं छोड़ रही कोई कसर

साथ ही अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बदनामी कराने में भाजपा सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। लखनऊ में सरोजनीनगर में कार सवार दो युवकों ने एक व्यापारी की नकदी लूट ली। सचिवालय के समीक्षा अधिकारी रिश्‍वतखोरी में पकड़े गए। अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो रहा है। जान माल और सम्मान की सुरक्षा कौन कहे मूल प्रश्‍न है कि क्या यूपी में कानून का राज भी है? भाजपा का ऐंटी रोमियों स्क्वाड नाम लेने भर को रह गया है।

यह भी पढ़ें- दलित किसान की निर्मम हत्‍या पर भड़के अखिलेश, कहा राज्‍यपाल को दी रिपोर्ट फिर भी नहीं बदले हालात