संदिग्‍ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्‍नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज

कोस्‍ट गार्ड
स्नेहा सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ इलाके के सुशांत गोल्‍फ सिटी के अपार्टमेंट से संदिग्‍ध हाल में गिरकर रविवार को पायलट अरविंद सिंह की पत्‍नी स्‍नेहा की मौत हो गयी। स्‍नेहा के कपड़े जगह-जगह से फटे होने के चलते लोग हत्‍या व रेप के प्रयास की आशंक जता रहे थे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी नार्थ सुर्कीत माधव समेत पीजीआइ पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

स्‍नेहा ने डेढ़ महीना पहले कोस्‍ट गार्ड में डिप्‍टी कमांडेंट के पद पर तैनात रहने के दौरान स्‍पाइस जेट के पायलट अरविंद सिंह से लव मैरिज की थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्‍टतया लग रहा है कि स्‍नेहा की मौत गिरने की वजह से सिर में चोट लगने से हुई है। हालांकि पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी।

कोस्‍ट गार्ड
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे एसएसपी व अन्य।

मूल रूप से प्रतागढ़ के ग्राम अनतपुर पट्टी निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि उत्‍तराखण्‍ड के पिथौरगढ़ निवासी गोविंद सिंह की बेटी स्‍नेहा सिंह से उन्‍होंने इसी साल 30 मई को लव मैरिज की थी। स्‍नेहा शादी के समय कोस्‍ट गार्ड में डिप्‍टी कमांडेंट के पद पर तैनात थी, लेकिन बीती तीन जुलाई को उसने अपनी मर्जी से नौकरी से त्‍यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद सात जुलाई से वो उनके भाई अजय सिंह व भाभी सुप्रिया सिंह के साथ गोल्‍फ सिटी के अपार्टमेंट में रह रही थी।

पति-पत्‍नी में चल रही थी अनबन

वहीं पीजीआइ पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि लव मैरिज कर एक-दूसरे का सात जन्‍मों तक वादा निभाने वाले पति-पत्‍नी के बीच मात्र डेढ़ महीने में ही इतनी अनबन बढ़ गयी थी कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे। पीजीआइ पुलिस ने बताया कि स्‍नेहा और अ‍रविंद एक-दूसरे को करीब दो सालों से जानते थे। स्‍नेहा मार्शल आर्ट का कोर्स करने के लिए गोवा जाना चाहती थी, जबकि अरविंद इसके खिलाफ थे। इस बात को लेकर अरविंद पिछले कई दिनों से अपने प्रतापगढ़ स्थित घर रह रहे थे, आज घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अरविंद ने तहरीर देकर पुलिस से आगे की कार्रवाई करने का कहा है।

मौत से पहले पी परिजनों के साथ चाय

वहीं जेठानी सुप्रिया के अनुसार आज सुबह घर में सबकुछ ठीक था। स्‍नेहा ने करीब सवा आठ बजे उन लोगों से साथ बैठकर चाय पी थी, और फिर उसके बाद वो फ्लैट से निकलकर चली गयी। कुछ देर बाद बिजली मिस्‍त्री ने स्‍नेहा के नौंवीं मंजिल से गिरने की जानकारी दी तो वो लोग नीचे पहुंचें, जहां स्‍नेहा की लाश पड़ी थी।

सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्‍ध

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि स्‍नेहा सुबह अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में आठवीं मंजिल से ऊपर जाती हुई दिखाई दे रही है। वहीं उसके बाद एक संदिग्ध युवक भी पीछे जाता नजर आया है। पुलिस फुटेज की सहायता से भी मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

कोस्‍ट गार्ड
घटनास्थल पर जुटी भीड़।

वहीं घटना के समय पहने हुई स्‍नेहा की टी शर्ट और कैप्री जगह-जगह से फटी हुई थी। मौके पर जुटे लोग आशंक जता रहे थे कि हो सकता है कि स्‍नेहा के साथ नौंवीं मंजिल पर किसी ने जबरदस्‍ती की कोशिश की हो और इसी बीच उसे नीचे धक्‍का दे दिया गया होगा, हालांकि कुछ लोग स्‍नेह के इज्‍जत बचाने की कोशिश तो कुछ परिवारिक विवाद के चलते आत्‍महत्‍या करने की भी बात कह रहे थे, हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने के चलते पुलिस किसी ठोस निष्‍कर्ष पर नहीं पहुंच सकी थी।

मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधी नैथानी ने बताया कि घटना के वक्‍त फ्लैट में जेठानी के साथ उनके दो बच्चे और नौकरानी मौजूद थी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम की सहायता से मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्‍टतया स्‍नेहा के मौत की वजह हेड इंजरी लग रही है, बाकी की स्थिति पीएम रिपोर्ट आने पर साफ हो सकेगी।