मन की बात में बोले मोदी, युवा देश तबाह ना हो इसलिए ई सिगरेट पर लगाया प्रतिबंध

नौसेना दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्‍यम से देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील की।

साथ ही पीएम मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की है। मोदी ने कहा कि तंबाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि युवा देश तबाह न हो, क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने ई-सिगरेट पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर जुर्माने के साथ होगी जेल

वहीं मोदी ने यह भी कहा कि ई-सिगरेट के बारे में गलत धारणा पैदा की गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है, जबकि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का केमिकल युक्त धुंआ बनता है जो सेहत के लिए हानिकारक है।

उन्‍होंने देशवासियों से आने वाले दो अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शुरू होने वाले अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें और सिंगल यूज प्लास्टिक से आजादी का संकल्प लें।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने की मन की बात कहा, गांधी जयंती पर प्लास्टिक मुक्‍त भारत का लें संकल्‍प

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को त्योहारों की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं देते हुए कहा कि त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो इन त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं इसी को तो कहते हैं ‘चिराग तले अंधेरा’। मोदी ने कहा कि क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में, पूरी जागरूकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं?

यह भी पढ़ें- मन की बात: मोदी ने बच्‍चों को स्‍पेस प्रतियोगिता में किया आमंत्रित, जल संरक्षण व कश्मीरियों से जुड़ी ये खास बातें भी कही