मायावती ने कहा, भाजपा की जुमलेबाजी नहीं आएगी काम, नमो-नमो की होने वाली है छुट्टी तो बोले अखिलेश चौकीदार बचेगा न ठोकीदार

मंच साझा
जनसभा में जनता का अभिवादन करते अखिलेश यादव व मायावती।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/जौनपुर। लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए गठबंधन के जरिए जोर लगाए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर मंच साझा कर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान यूपी के दोनों पूर्व मुख्‍यमंत्रियों ने भाजपा सरकारों के साथ ही उसके मुखिया नरेंद्र मोदी और योगी आदित्‍यनाथ पर एक के बाद एक कई तीर छोड़े साथ ही दोनों नेताओं ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पड़ोसी जिले जौनपुर में आज आयोजित सपा-बसपा की संयुक्‍त जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को कानूनी लाभ दिलाए थे। जब तक सत्ता हाथ में नहीं आती वे लाभ नहीं मिल सकते हैं, अब भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली हैं। इन दिनों गठबंधन की लहर चल रही हे, जनता में जो जोश है उससे तय है कि नमो-नमो की छुट्टी होने वाली है और जय भीम वाले आने वाले है।

सरकारी के अलावा प्राइवेट नौकरियों में भी मिलेगा आरक्षण

बसपा सुप्रीमो ने भाजपा व कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधते हुए आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकारें केंद्र और कई राज्यों में रही है, लेकिन गलत नीतियों एवं कार्यप्रणाली के कारण उन्हें सत्ता से हटना पड़ा। इनके कार्यकाल में न गरीबी हटी, न किसान खुशहाल हुए, नहीं मेहनतकश की आवश्यकताएं पूरी हुई। बड़े पैमाने पर गरीबों-बेकारों को उत्तर प्रदेश से पलायन तक करना पड़ा। वहीं मायावती ने जनसभा में वादा करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार आई तो सरकारी के अलावा प्राइवेट नौकरियों में भी आरक्षण मिलेगा। नौजवानों को स्थायी नौकरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोलीं मायावती, चुनावी फायदे के लिए नहीं करेंगी BSP मूवमेंट का अहित, BJP के लिए बसपा-सपा का गठबंधन ही काफी

इस दौरान सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा ने नफरत की नींव पर सरकार बनाई जिसका गठबंधन के तूफान में पता नहीं चलेगा। अपनी हार देखकर भाजपा नेताओं की भाषा भी बदल गई है। अच्छे दिन आए नहीं, दो करोड़ नौकरियां मिली नहीं, रोजगार की बात भी भाजपाई भूल गए। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा की सरकारों में मंहगाई भी बढ़ गयी, जबकि किसान की आमदनी नहीं बढ़ी। खाद की बोरी से पांच किलों खाद चोरी हो गई। गैस के दाम इतने बढ़ा दिए कि गरीब दुबारा गैस सिलेंडर नहीं भरा पाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव में चौकीदार की चौकी छीननी है, ठोकीदार को भी नहीं छोड़ना है। देश की निगाहें उत्तर प्रदेश के चुनावों पर है। इन चुनावों में नया प्रधानमंत्री बनाएंगे। अब न तो चौकीदार बचेगा और न हीं ठोकीदार।

भाजपा से तो जुड़े है 38 दल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठबंधन को महामिलावट कहे जाने पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेता भी बहुत मिलावटी हैं। गठबंधन में तीन ही दल हैं, जबकि भाजपा से तो 38 दल जुड़े है।

कांग्रेस ने भी बर्बाद कर दिया देश और प्रदेश

वहीं आज अखिलेश ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने भी देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। हमारी सरकार में 100 नंबर पुलिस सेवा और 1090 सेवाओं की लोग सराहना करते थे, 108 एम्बुलेंस सेवा थी, इन सबको योगी सरकार ने बर्बाद किया है। अब संविधान द्वारा हासिल अधिकारों को जनता से छीना जा रहा है। संविधान खतरे में है। जब सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन होगा तभी लोकतंत्र बचेगा।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 20 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, तीसरे नंबर पर मिली आकाश को जगह, देखें सूची

जनसभा के दौरान मायावती व अखिलेश यादव ने गठबंधन के प्रत्‍याशियों को अधिक से अधिक वोट देकर जिताने की अपील भी की। जनसभा में मायावती के भतीजे व बसपा के स्‍टार प्रचारक आकाश आनंद, बसपा के वरिष्‍ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा, सपा के कई दिग्‍गज नेता, गठबंधन के जौनपुर से प्रत्‍याशी श्याम सिंह यादव के अलावा कई अन्‍य नेता व बड़ी संख्‍या में सपा-बसपा के समर्थक व आम जनता मौजूद रही।