लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 20 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, तीसरे नंबर पर मिली आकाश को जगह, देखें सूची

मोहनलालगंज
मायावती साथ में बसपा के स्टार प्रचारक आकाश। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बसपा के स्‍टार प्रचारक की लिस्‍ट जारी कर दी गयी है। बसपा के स्‍टार प्रचारकों की इस पहली लिस्‍ट में पहले नंबर पर जहां हमेशा की तरह बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम है, वहीं तीसरे नंबर की महत्‍वपूर्ण जगह मायावती के भतीजे आकाश आनन्‍द को दी गयी है।

पहले तीसरे नंबर पर सतीश चंद्र मिश्रा का नाम होता था, हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव तक अमूमन बसपा के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रहने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बीएसपी से जाने के बाद इस बार इस जगह को पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें- जन्‍मदिन पर मायावती की सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं से अपील, पुरानी बातें भुलाकर गठबंधन के प्रत्‍या‍शी को जीत दिलाने में जुटें

पहले चरण के चुनाव के लिए जारी की गयी इस 20 स्‍टार प्रचारकों की सूची में तीसरे नंबर पर स्‍थान बनाने वाले आकाश आनन्‍द लंदन से एमबीए की पढ़ाई कर कुछ समय पहले ही लौटे हैं। उनके लौटने के साथ ही बसपा में बदलाव देखने को मिल रहें हैं। यहां तक कि मायावती भी आकाश के भरोसे सोशल मीडिया पर न सिर्फ पहली बार आयीं हैं, बल्कि काफी एक्टिव भी रहती हैं। जिसके चलते उनके ट्विटर पर तेजी से फॉलोवर की संख्‍या भी बढ़ रही है। वहीं आकाश भी मायावती के साथ रहकर राजनीत के पैतरें सीख रहें हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पहली बार आईं मायावती तो ट्विटर पर कुछ घंटों में ही हो गए इतने फॉलोवर

मायावती की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद सबसे पहले आकाश को देखा गया था। जिसके बाद पता करने पर लोगों को मालूम हुआ कि तस्‍वीर में कैद हुआ ये युवा चेहरा मायावती के भाई का बेटा आकाश आनन्‍द है। जिसके कुछ समय बाद ही मायावती ने भी आकाश के राजनीत में आने की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें- BSP ने की 11 लोकसभा के उम्‍मीदवारों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट

पहले चरण के चुनाव के लिए ये स्‍टार करेंगे बसपा के लिए प्रचार-

मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, आरएस कुशवाहा, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्‍वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद्र गौतम, सतपाल पीपला, कमल सिंह राज, मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, भतीजे आकाश को जोड़ूगी बसपा से, वजह भी बताई

बसपा के स्टार प्रचारक