मायावती ने मीडिया को बताई अपनी प्रार्थना, भाजपा और मोदी सरकार को आए सद्बुद्धि

सलमान सईद नोमान मसूद
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नव वर्ष पर जनता की भलाई के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार और भाजपा की सद्बुद्धि के लिए भी प्रार्थना की है। मायावती ने इस दौरान एक बार फिर नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर पूर्व मुख्‍यमंत्री ने जनता को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने बयान में कहा कि साल 2016 के साथ-साथ 2017 भी जिस तरह से उत्‍तर प्रदेश समेत देश की 90 प्रतिशत से अधिक ईमानदार जनता के लिए आर्थिक संकट व मुसीबतों के पहाड़ जैसा गुजरा है, उसके मद्देनजर कुदरत से यह विशेष प्रार्थना है कि कल से शुरू होने वाला नया साल सुकून व अच्छी उम्मीदों वाला साबित हो।

यह भी पढ़ें- योगी पर मायावती का पलटवार, सभी सीटो पर बैलेट पेपर से करा लें मतदान, सामने आ जाएगी बीजपी और मोदी के विजन की असलियत

प्रधानमंत्री समेत भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की पूर्ण बहुमत की निरंकुश सरकार होने का देश को यह नुकसान उठाना पड़ रहा है कि इनके द्वारा केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नोटबंदी करके पहले देश को “आर्थिक आपातकाल’’ जैसी स्थिति में डाल परेशान किया।

यह भी पढ़ें- मोदी ने कहा जनता न दे अफवाहों पर ध्‍यान, बैंको में पैसा पूरी तरह सुरक्षित

अब यह आशंका देशवासियों को परेशान कर रही है कि बैंकों में रखा उनकी मेहनत की कमाई का धन भी उनका नहीं रह जाएगा, क्योंकि इसके प्रति अपनी जवाबदेही से भागने के लिए मोदी सरकार नया कानून बनाने जा रही है। ऐसी स्थिति में नया साल सवा सौ करोड़ जनता के लिए कितना संकट भरा व तनावपूर्ण गुजरेगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा ‘एंटी ब्‍लैक मनी डे’ नहीं ‘नोटबंदी माफी दिवस’ मनाएं BJP

पहले अपरिपक्व तरीके से नोटबंदी फिर काफी जल्दबाजी में जीएसटी थोपने के कारण उभरा इंस्पेक्टर राज व भ्रष्टाचार का जंजाल और अब बैंक का नया कानून बनने की संभावना जिसमें जनता के पैसे की कोई गारण्टी नहीं होगी। इन सबसे लगता है कि मोदी सरकार ने देश व जनता को बैठे-बैठाये संकट में डालते रहने का ठेका ले लिया है।

बसपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि उपरोक्‍त कारणों से कुदरत से यही प्रार्थना है कि वह भाजपा व मोदी सरकार को इतनी सद्बुद्धि जरूर दे कि वे नए साल में अपनी घोर जनविरोधी सोच व नीतियों को लागू करने से बचे।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की सरकारें ताकत का गलत इस्‍तेमाल कर दर्ज करा रही मुकदमा: मायावती