आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा समर्थकों के सालों के इंतजार के बाद आखिरकार यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी सोशल मीडिया पर अपना खाता खोल दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने इसकी शुरूआत ट्विटर के जरिए की है। बुधवार की सुबह उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड होते ही तेजी से फॉलोवर की संख्या बढ़ना शुरू हो गयी है।
हालांकि उन्होंने अपना पहला ट्विट 22 जनवरी को ही करते हुए खुद को सोशल मीडिया पर आने की बात लिखी थी, लेकिन 15 दिनों बाद आज उनका अकाउंट वेरिफाइड होते ही बसपा सुप्रीमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी अधिकारिक रूप से जानकारी मीडिया को दी है।
मायावती ने कहा है कि वो ट्विटर के जरिए जनता और मीडिया से संवाद करने के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर इसके जरिए अपनी राय रखेंगी। साथ ही मीडिया भी खबरों के लिए इसका उपयोग कर सकता है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, भतीजे आकाश को जोड़ूगी बसपा से, वजह भी बताई
वहीं पिछले 15 दिनों में मायावती के जहां करीब छह हजार फॉलोवर हुए थे, वहीं आज अकाउंट वेरिफाइड होने के बाद शाम होने तक ये आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच चुका था।
ट्विटर पर तेजी से मायावती के बढ़ते हुए फॉलोवर को देखते हुए आंकलन लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते भर में ही उनके फॉलोवर की संख्या लाखों में पहुंच जाएगी।
बताते चलें कि मायावती के सोशल मीडिया पर आने से पहले से ही ट्विटर, फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर मायावती और बसपा के नाम से सैकड़ों फर्जी एकाउंट, ग्रुप और पेज चल रहे हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं।
वहीं संशय की स्थिति उत्पन्न होने पर पिछले साल मायावती ने खुद भी एक बयान जारी कर कहा था कि सोशल मीडिया पर उनसे व बसपा से जुड़े सभी अकाउंट फेक हैं। जिससे उनका या फिर उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी
Press release issued by Bahujan Samaj Party dated 6th February 2019. Regarding Twitter handle. pic.twitter.com/ATq6cj70Jc
— Mayawati (@Mayawati) February 6, 2019
Hello brothers and sisters. With due respect let me introduce myself to the Twitter family. This is my opening and inauguration. @sushrimayawati is my official Twitter handle for all my future interactions, comments and updates. With warm regards. Thank you.
— Mayawati (@Mayawati) January 22, 2019