जनहित, शिक्षामित्रों के समायोजन समेत अन्‍य मुद्दों को लेकर प्रसपा ने किया प्रदर्शन, कहा काम नहीं कर सकते तो खाली करो कुर्सी

शिक्षामित्रों के समायोजन
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते प्रसपा के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर बुधवार को प्रसपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने सूबे की राजधानी समेत प्रदेश के तमाम जिलों में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- शिवपाल ने जारी की ससेमो के नौ प्रवक्‍ताओं की लिस्‍ट, पहले नंबर पर शारदा प्रताप

जनता से जुड़े मुद्दे महंगाई, कानून-व्‍यवस्‍था, रोजगार व केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर शिक्षामित्रों के समायोजन करने समेत अन्‍य मांगों को लेकर बेगम हजरत महल पार्क से प्रसपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू करने के साथ ही हजारों की संख्‍या में कलेक्‍ट्रेट पहुंचें, जहां उन्‍होंने अपना मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

यह भी पढ़ें- प्रसपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शिवपाल ने बनाई चुनावी रणनीति, मुलायम को याद कर कही ये बातें

वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह, मुख्य प्रवक्‍ता सीपी राय व लखनऊ जिला/महानगर इकाई बिन्नू शुक्ला व अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’ के नेतृत्व में निकाले गए मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा की सरकार सिर्फ बहकाने में लगी है, वो चाहती है कि बस बात से काम हो जाए। इन हालात में अगर भाजपा सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर काम नहीं करना चाहती है तो वो कुर्सी खाली कर दे।

यह भी पढ़ें- एस्‍मा भी नहीं रोक पाई महाहड़ताल, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने ठप किया काम

डॉ. सीपी राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार अपने  वादे पूरे करने में असफल रही हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है, नौजवान पिट रहा है, शिक्षामित्र आत्‍महत्‍या करने का मजबूर हो रहे हैं, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। इन हालात में हम “कुर्सी खाली करो” के नारे के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं। प्रसपा का मानना है कि अगर भाजपा सरकार कुर्सी पर बैठकर कुछ कर नहीं सकती है तो तो कुर्सी छोड़ दे, प्रदेश के सभी जिलों में आज किया गया हमारा ये प्रदर्शन भाजपा सरकार और उसकी नकामियों के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी