भाजपा में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, दिल्‍ली में लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

गौतम गंभीर
भाजपा में शामिल होने पर गौतम गंभीर का स्वागत करते अरुण जेटली।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू होने से पहले शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आज केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रवि शंकार प्रसाद की मौजूदगी में भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज ने भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर ली।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें

भाजपा में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से काफी प्रभावित हुआ हूं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे देश के लिए कुछ करने देने का मौका देने के लिए शुक्रिया। वो बेहतर करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी कमेटी करेगी टिकट पर फैसला

इस दौरान अरुण जेटली ने मीडिया से कहा कि गौतम गंभीर के आने से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा होगा। बीजेपी भी गंभीर के टैलेंट का उपयोग करेगी। गौतम गंभीर को दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिए जाने के सवाल पर जेटली ने कहा कि यह निर्णय लोकसभा चुनाव से जुड़ी कमेटी करेगी।

यह भी पढ़ें- काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर की नींव रखकर बोले मोदी, चारो तरफ से दीवारों में घिरे भोले बाबा की आज है मुक्ति का पर्व

बताते चलें कि पिछले काफी समय से गंभीर के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही थीं। सूत्रों के मुताबिक गंभीर को दिल्ली की किसी एक लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। इसी वजह से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्‍हें भाजपा में जगह दी गयी है। गौतम गंभीर की छवि बिल्‍कुल साफ है और लोगों को उनसे जुड़ाव भी है। ऐसे में अगर दिल्‍ली से उन्‍हें टिकट दिया गया तो दिल्‍ली की अन्‍य लोकसभा सीटों पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सपा,बसपा,कांग्रेस को ‘सबका’ की संज्ञा दे बोले योगी, इसमें छिपा विनाश का बीज, इन वर्गों का मानदेय बढ़ाने का भी किया ऐलान