भाजपा MLC देवेंद्र प्रताप रोड एक्सीडेंट में घायल, हालत गंभीर  

देवेंद्र प्रताप रोड एक्सीडेंट
घायल एमलसी देवेंद्र प्रताप सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सरकारी नौकरी में संविदा की अवधि पांच वर्ष करने के खिलाफ मुख्‍यमंत्री को पत्र लिखने वाले भाजपा के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह गुरुवार को शाम अयोध्या में रोड़ एक्‍सीडेंट में बुरी तहर घायल हो गए हैं। जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं।

अयोध्या के कोतवाली रुदौली क्षेत्र में एनएच 28 पर हादसे में एमएलसी घायल हो गए हैं। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे, वह रुदौली क्षेत्र में चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद सड़क क्रास करते समय बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

हादसा आज दिन में करीब साढ़े तीन बजे बाइक की टक्कर के दौरान हुआ। अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के बाइक सवार मनिराम को पकड़ा गया है, जबकि एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को यहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में हुए भर्ती।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से एक की मौत 27 यात्री घायल

गौरतलब है कि समूह ‘ख’ और ‘ग’ की सरकारी नौकरियों में भर्ती के बाद पांच साल तक संविदा पर नियुक्ति के शासन के प्रस्ताव के विरोध में मंगलवार को ही देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इसके बाद से चर्चा ने जोर पकड़ा कि विपक्षी दलों के बाद अब सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों ने भी सरकारी नौकरी के प्रारूप में बदलाव का मुखर विरोध शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- नौकरियों में पांच साल संविदा का प्रियंका ने जताया विरोध, कहा मरहम लगाने की जगह सरकार ला रही दर्द बढ़ाने की योजना

भाजपा के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को रद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेवा नियमावली के लागू होने पर नवनियुक्त कर्मचारी पांच साल तक अधिकारियों के बंधुआ मजदूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्‍कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्‍कर, छह की मौत, दर्जनों घायल