लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 27 घायल

भीषण सड़क हादसा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू संवाददाता, उन्‍नाव। उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। दिल्ली के आनंद बिहार से गोरखपुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होने के बाद पुलिया से टकराकर एक्सप्रेस वे के बीचों-बीच पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी बांगरमऊ में एडमिट कराया।

बांगरमऊ सीएचसी के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य 22 घायलों का इलाज यहीं चल रहा है। घटना के कारण करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन लगाकर एक्सप्रेस-वे से हटाकर किनारे कराया, तब जाकर यातायात शुरू हुआ। पुलिस के मुताबिक बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत

दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस में करीब 80 यात्री सवार थे। घटना गुरुवार सुबह आठ बजे उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगिकोट गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गोरखपुर के बखैरा थाना क्षेत्र के किकरहिया गांव निवासी जोगी (40) पुत्र अमेरिका प्रसाद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई छह किसानों की जान, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान