दर्दनाक: न्‍यू ईयर का जश्‍न मना लौैट रहे युुवकों की तेज रफ्तार डिवाइडर से टकराई, छह दोस्‍तों की मौत, दो घायल

न्‍यू ईयर का जश्‍न
हादसे के बाद कबाड़ में बदली कार।

आरयू वेब टीम। नए साल के पहले ही दिन झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नए साल का जश्‍न मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की भीषण सड़क हादसे में जान चली गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में गोल चक्कर के करीब हुई है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। हादसे के बाद कार व शवों की हालत देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।

पुलिस के मुताबिक सभी दोस्त नए साल का जश्‍न मनाकर लौट रहे थे। इस दौरान ये लोग मरीन ड्राइव की तरफ जा रहे थे, इस बीच कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के साथ एक डिवाइडर से जा टकराई। ये टक्कर भी इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे ही उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के टकराने की आवाज इतनी जोरदार थी कि सुनते ही ऐसा लगा मानों बड़ा धमाका हुआ हो। स्थानीय लोग जैसे मौके पर पहुंचे तो कार दुर्घटना देख इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान कार में कुल आठ लोग मौजूद थे। सड़क दुर्घटना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस वक्त घटना हुई उसके तुरंत बाद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग नए साल का जश्‍न मनाकर अपने घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत

पुलिस की मानें तो उनको हादसे की जानकारी आठ बजे मिली। सूचना मिलते ही उनका दल मौके पर पहुंच गया। बिष्टुपुर के सर्किट हाउस इलाके में हुए घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में कार ही हालत बहुत खराब हो गई है। जैसे कार सवारों को निकालने की कोशिश की गई है तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन अन्य लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर भी इलाज के दौरान एक शख्स ने दम तोड़ दिया।

मृतकों के नाम शुभम कुमार, मोनू मेहतो, छोटू यादव, सूरज कुमार और हेमंत कुमार बताए जा रहे हैं। इनके अलावा दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हैं। पुलिस ने बताया फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी के शिक्षा मंत्री का एक्सीडेंट, भर्ती, गाड़ी के उड़े परखच्चे