आगरा एक्‍सप्रेस-वे धंसने से 50 फीट गहरे गड्ढे़ में गिरी कार

आगरा एक्‍सप्रेस-वे
गड्ढे में फंसी गाड़ी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यूपी में पिछले दस दिनों से हो रही बारिश के कारण बुधवार को एक हादसा हो गया। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन 50 फीट धंसने से होंडा सीआरवी कार गड्ढे़ में गिर गई है। कार में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। एक्‍सिडेंट थाना डौकी क्षेत्र के वाजिद पुर पुलिया के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रचित अपने रिश्तेदारों के साथ मुंबई से सेकंड हैंड इंडीवर कार खरीद कर कन्नौज जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

रचित ने मीडिया को बताया कि, मैं गूगल मैप की सहायता से गाड़ी ड्राइव कर रहा था। बीच मे नेटवर्क फेल होने पर सर्विस लेन पर आ गया। सर्विस लेन पर गड्ढा दिखा, तो मैंने ब्रेक लगाई स्पीड तेज होने की वजह से कार गड्ढे तक आ गई और तभी कार के नीचे की जमीन धंस गई। हम कार समेत नीचे चले गए। वहीं पुलिस व स्‍थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर उतरा दुनिया का सबसे बड़ा C130J हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट

दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए यूपीडा के अधिकारियों का कहना कि अत्‍यधिक वर्षा के कारण आगरा से 16  किलोमीटर दूर आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे की साइड रोड को तेज बारिश में पानी ने काट दिया है, जिसकी मरम्‍मत कार्य के लिए एक्‍सप्रेस-वे बनाने वाली एजेंसी को निर्देश दिया दिया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे का उद्धाटन कर मोदी ने किया रोड़ शो

बता दें कि यह एक्सप्रेस-वे पूर्व अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसके उद्घाटन के दौरान यहां फाइटर प्लेन को उतारा गया था। यह इसलिए भी खास है कि लखनऊ-आगरा हाइवे को 22 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार गया था। 13200 करोड़ रुपए की लागत आई थी। हालांकि, पिछले दिनों इस हाइवे पर कई जगह दरारें भी आ गई हैं। वहीं आज सर्विस लेन धंसने से एक्‍सप्रेस-वे बनाने के मानकों की अनदेखी की भी बात उठ रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक में घुसी, आठ की मौत, तीन की हालत गंभीर