आरयू संवाददाता,
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बुधवार को एक बार फिर भीषण हादसे का गवाह बना। तेज रफ्तार बोलेरो के ट्रक में घुस जाने के चलते उसमें सवार तीन महिलओं समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
जबकि चालक व दो मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के समय बोलेरो सवार हरदोई दर्शन करने जा रहे थे। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल व मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर खराब खड़े ट्रक से टकराई बस, एक की मौत, 11 घायल
बताया जा रहा है कि राजस्थान के अलवर जिला के बानपुर निवासी 11 लोग एक बोलेरो में सवार होकर दर्शन करने नैमीसार हरदोई जा रहे थे। भोर में करीब पौने चार बजे तिर्वा कोतवाली के अलीनगर गांव के सामने तेज रफ्तार के कारण बोलेरो पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी। हादसे के बाद ट्रक का चालक भाग निकला।
एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि बोलेरो के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के चलते लोग उसमें बुरी तरह से फंस चुके थे। इसी बीच पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से तीन घायलों को निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक है।
जबकि पुलिस ने शवों को बोलेरो से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां दो मृतकों की दोपहर तक शिनाख्त नहीं सकी थी। पुलिस क्षतिग्रस्त बोलेरो को एक्सप्रेस-वे से हटवाने के साथ ही ट्रक चालक का पता लगा रही है।
हादसे में इनकी गयी जान-
राजू पुत्र घासीराम
संतोष देवी पत्नी घासीराम
राजू पुत्र रामजी लाल,
विद्या देवी पत्नी उमराव,
शालू पुत्री राजेन्द्र सिंह,
रत्याली राम पुत्र राजेन्द्र सिंह।
इसके अलावा दो अन्य मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायल होने वालों में बोलेरो का चालक पप्पू कुमार यादव पुत्र सुल्तान सिंह व राजू के दो मासूम बेटे शामिल हैं।