आरयू वेब टीम।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह आजमगढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए। मृतक अंबेडकरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सौरिख इलाके में मिश्राबाद गांव के करीब एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के बेल्थरा रोड डिपो की बस आजमगढ़ से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। तभी सौरिख इलाके के गांव मिश्राबाद के सामने एक्सप्रेस-वे पर एक खराब ट्रक खड़ा था। तेज रफ्तार बस को ड्राइवर नियंत्रित नहीं कर सका, और बस खराब ट्रक में जा घुसी।
यह भी पढे़ं- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल
हादसे में मृत युवक की पहचान इंद्रेश मौर्य पुत्र कमलापति के रूप में हुई है जो अकबरपुर जनपद अंबेडकरनगर का रहने वाला था। वहीं सूचना पाकर यूपी 100 सहित इलाके की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढे़ं- मेट्रो के पिलर से टकरायी परिवहन विभाग की बस, कई यात्री घायल