एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

आवारा पशु के चलते हादसा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे मंगलवार को एक बार फिर सड़क हादसे का गवाह बना। आवारा पशु को बचाने के चक्‍कर में तेज रफ्तार एक कार हादसे का शिकार होकर पलट गयी। वहीं इस दौरान उधर से गुजर रहे अखिलेश यादव ने खून से लथपथ घायलों को तड़पता हुआ देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। जिसके बाद उन्‍होंने दुर्घटना में घायल लोगों को अपने सुरक्षकर्मियों और समर्थकों की सहायता से लखनऊ के अस्‍पताल में लाकर भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक में घुसी, आठ की मौत, तीन की हालत गंभीर

आवारा पशु के चलते हादसा

वहीं घायलों के लिए मसीहा बनने के दौरान खीची गयी सपा अध्‍यक्ष की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रही है। अखिलेश के इस काम के लिए लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने हादसे की तस्‍वीरें खुद भी सोशल मीडिया पर मंगलवार की रात शेयर करते हुए हाईवे से आवारा पशुओं को दूर रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर रॉंग साइड से आ रही ट्रक में घुसी कारें, मासूमों समेत परिवार के छह लोगों की मौत, तीन अन्‍य घायल, देखें वीडियो

आवारा पशु के चलते हादसा

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा कि एक्सप्रेस-वे पर एक जानवर को बचाते-बचाते हुए एक्सिडेंट में हमने इस्‍कॉन भक्‍तों की हर संभव मदद की। महामार्गों को आवारा पशुओं से मुक्‍त रखने के लिए उचित प्रबंध होने चाहिए।

यह भी पढ़ें- युवाओं का सपना तोड़ भाजपा सरकार ने उन्‍हें गर्त में ढकेला: अखिलेश