उन्‍नाव कांड: अब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी करेगा सुनवाई, जानें वजह

हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। 

उन्‍नाव गैंगरेप कांड का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्‍नी ने आज उनके समर्थन में उतरते हुए विधायक के निर्दोष होने का दावा किया है। वहीं अब मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी हस्‍ताक्षेप होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: DGP से मिलने के बाद भाजपा विधायक की पत्‍नी ने कहा पति व पीड़िता का कराया जाए नार्को टेस्‍ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई गुरुवार को करेगी। मामले में हाईकोर्ट की ओर से नियुक्ति किए गए तीसरे पक्ष को जिम्‍मेदारी दी गयी है कि वह हाईकोर्ट को जरूरी सूचना व अन्‍य चीजें उपलब्‍ध कराएगा।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव गैंगरेप: पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गयी थी पिटाई, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, फांसी और CBI जांच की मांग

दूसरी ओर एक वकील द्वारा दाखिल की गयी जनहित याचिका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट भी उन्‍नाव कांड पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआइ जांच और पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने के साथ ही किशोरी के अपहरण और गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, बलात्कारियों के बचाव में लगी योगी सरकार, आजकल राजभवन भी है मौन

इसके अलावा निर्भया फंड से किशोरी को मुआवजे के साथ ही सुरक्षा की मांग भी की गई है। याचिका करने वाले वकील ने तर्कों के साथ याचिका में आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता की जेल में पीटकर हत्या कराई गई। उन्होंने मांग की है कि किशोरी के अपहरण और गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश