विकास के नाम पर अखिलेश ने लुटाया था सरकारी धन, सामने आने लगी सच्‍चाई: विजय पाठक

विजय बहादुर पाठक

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने आज कहा है कि पिछली सरकार की कास्मेटिक डेवलपमेंट की कलई खुलना शुरू हो चुकी है। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकार में काम बोलता है के नारों के साथ अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते रहे। अब अखिलेश यादव के काम ने कलई खुलने पर चिल्ला कर कहा कि मेरे नाम पर सिर्फ सरकारी धन की लूट की गई।

अखिलेश ने दिया था ‘काम बोलता है’ का नारा

यहां आपको बताते चले कि पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के दौरान काम बोलता है का नारा दिया था बल्कि अपनी हर चुनावी जनसभा और प्रेसवार्ता में सपा सरकार में कराए गए कार्यों को भी जनता के सामने सैकड़ों बार दोहराया था।

यह भी पढ़े- रिवर फ्रंट देखने पहुंचे CM ने मांगा खर्च का हिसाब, कहा गंदी क्यों है गोमती

प्रदेश महामंत्री ने आज एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा शुरू से ही अखिलेश सरकार के तथाकथित विकास को कॉस्‍मेटिक विकास कहती रही। अखिलेश यादव कास्मेटिक विकास से अपनी इमेज चमकाने के लिए सरकारी धन लुटाते रहे।

मुख्यमंत्री अदित्‍यनाथ योगी के गोमती रिवरफ्रंट का मुआयना करते ही अखिलेश यादव के विकास की सच्‍चाई फिजूलखर्ची और सुस्‍ती के रूप में जनता के सामने आ गई। भाजपा के आरोप सत्य की कसौटी पर खरे उतर रहे है।

आगे जाएगी रिवर फ्रंट से हुई शुरूआत

विजय बहादुर पाठक ने पिछली सरकारों को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ सरकारी धन की लूट हुई। गोमती रिवर फ्रन्ट से हुई शुरूआत आगे जाएगी और अखिलेश सरकार का कास्मेटिक पूरी तरह उतर जाएगा।

यह भी पढ़े- भाजपा लौटाएगी सरकारी तंत्र के प्रति जनता का भरोसा: विजय पाठक

भाजपा के बारे में उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीयत और नीति साफ दिख रही है जो भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जल्द ही अमली जामा पहनाना चाहती है। असुरक्षा के भाव में जकडे जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा कर सरकार सराहनीय कार्य कर रही है।