संभल: पेशी से लौट रहे तीन बदमाश दो पुलिसवालों की हत्‍या व रायफल लूटकर फरार, मचा हड़कंप

संभल
जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

आरयू वेब टीम। यूपी पुलिस से लगातार मुठभेड़ में मारे जाने के बाद भी बदमाशों के हौसले पस्‍त होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को बदमाशों ने एक बेहद दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए प्रदेश की पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। संभल जिले के चंदौसी में आज वैन से जेल जा रहे तीन बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में दिनदहाड़े दो पुलिसवालों की न सिर्फ गोली मारकर हत्‍या कर दी, बल्कि पुलिस की रायफल भी लूटकर भाग निकले हैं। बेहद चुनौती भरी वारदात की बात सामने आने पर संभल से राजधानी लखनऊ तक के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

संबंधित खबर- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत नौ की हत्या, 25 घायल

एसपी संभल के मुता‍बिक आज दोपहर मुरादाबाद से कैदियों को लेकर पुलिस वैन चंदौसी कोर्ट पहुंची थी। जहां से लौटते समय वैन में सवार तीन कैदियों ने दो सिपाहियों से रायफल छीनकर उन्‍हें गोली मार दी और एक रायफल लूटकर फरार हो गए। घटना के समय वैन में कुल 24 कैदी सवार थे, जो वापस मुरादाबाद जेल ले जाए जा रहे थे। फरार कैदियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पेशी के दौरान मिला मिर्च पाउडर

वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि पेशी के दौरान कैदियों को किसी ने मिर्च का पाउडर दिया था। जिसे वो अपने पास छिपाए हुए थे और फिर मौका मिलने पर वैन में सिपाहियों की आंखों में पाउडर झोंकने के साथ ही उनके संभलने से पहले रायफल छीनकर फायर झोक दिया।

यह भी पढ़ें- BJP की महिला नेता के घर रात में रुका था अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर का पहलवान, सुबह इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

सिपाहियों को गोली मार कर भागने वाले कैदियों की पहचान कमल बाहदुर पुत्र जंग बहादुर, निवासी ब्रह्मपुरा थाना बहजोई,  शकील पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ब्रह्मपुरा थाना बहजोई व धर्मपाल पुत्र देशराज,  निवासी भगतपुर बहजोई के तौर पर हुई है। वहीं बेखौफ बदमाशों की गोली का शिकार होने वाले सिपाहियों में ब्रजपाल और हरेंद्र शामिल हैं, दोनों बहजोई पुलिस लाइन संभल में तैनात थे। पुलिस अब सरगर्मी से तीनों फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते डीजीपी ओम प्रकाश सिंह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। फरार बदमाशों के धरपकड़ की प्‍लानिंग के लिए मुरादाबाद व लखनऊ से पुलिस के वरिष्‍ठ व तेज अफसरों को संभल भेजा गया है।

मृतक आश्रित को नौकरी व मिलेगा 50 लाख का मुआवजा

दूसरी ओर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है। साथ ही मुख्‍यमंत्री ने जान गंवाने वाले सिपाहियों के एक-एक परिजनों को नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

संबंधित खबर- सोनभद्र में नौ लोगों की गोली मारकर हत्‍या के बाद योगी सरकार पर बरसे अखिलेश-प्रियंका